12 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Pawan Singh New Song: पवन सिंह का नया गाना ‘बेताब भईल’ देख लोग बोले- बवाल पवन भैया…

Pawan Singh New Song: पावर स्टार पवन सिंह का लेटेस्ट गाना बेताब भईल रिलीज हो गया है। इसे देखने के बाद फैंस जमकर उनकी तारीफ कर रहे हैं। ये गाना इसलिए यूट्यूब पर ट्रेंड करने लगा है।

2 min read
Google source verification
Pawan Singh New Song Betaab Bhayil Out Featuring Bhojpuri Actress Pooja Chaurasiya

Pawan Singh New Bhojpuri Song: भोजपुरी सिनेमा के पावर स्टार पवन सिंह और अभिनेत्री पूजा चौरसिया का गाना 'बेताब भईल' रिलीज हो गया है। ये रोमांटिक गाना भोजपुरी फिल्म ‘बेवफा सनम’ का है। इस रोमांटिक भोजपुरी गीत को पवन सिंह और स्निग्धा सरकार ने गाया है।

पवन सिंह का नया गाना

बेताब भईल गाना वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स भोजपुरी के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है। इस गाने को लंदन की खूबसूरत वादियों में शूट किया गया है। इसके वीडियो में पवन सिंह और पूजा चौरसिया रोमांटिक मूड एक दूसरे के प्यार में पड़े दिखाई दे रहे हैं। दोनों गाने के जरिये अपने प्यार का इजहार करते दिख रहे हैं।

यह भी पढ़ें: Bhojpuri Song: ‘जान मारे जान हंस के तकलका’ गाने में माही श्रीवास्तव ने जीता फैंस का दिल, करने लगा ट्रेंड

बेताब भईल भोजपुरी गाना

इसके गीतकार छोटू यादव हैं। संगीतकार और निर्देशक रजनीश मिश्रा है। जियो स्टूडियो द्वारा प्रस्तुत एवं यशी फिल्म्स कृत फिल्म बेवफा सनम का निर्माण ज्योति देशपांडे और अभय सिन्हा ने किया है। इस फिल्म को आप जियो स्टूडियो पर एकदम फ्री में देख सकते हैं।

यह भी पढ़ें: Bhojpuri Song: माही श्रीवास्तव लेकर आई हैं ‘सवतिया प मरे लगला’, आते ही छा गया गाना

बेवफा सनम फिल्म

इस गाने को पहले भी रिलीज किया गया था। मगर ये तब ये पूरा नहीं था। अब इसका फुल सॉन्ग रिलीज किया गया है। बेवफा सनम फिल्म का ऑफिसियल ट्रेलर वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स भोजपुरी पर बहुत पहले ही रिलीज किया गया है। इस फिल्म में मुख्य भूमिका में पवन सिंह, स्मृति सिन्हा और पूजा चौरसिया हैं।

मूवी के इस गाने को देख पावर स्टार के फैंस सिंगर की जमकर तारीफ कर रहे हैं। कोई उन्हें भोजपुरी इंडस्ट्री का किंग तो कोई कहता लव यू बॉस। एक शख्स ने लिखा-बवाल पवन भैया। वहीं एक ने तो होली पर नए गाने की डिमांड कर डाली। आप भी देखिए ये गाना: