19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एमपी में पिछड़े वर्ग का होगा बीजेपी अध्यक्ष! सामने आया बड़ा अपडेट

mp bjp news 4feb मध्यप्रदेश में नया बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष कौन होगा, इस पर चर्चा जोरों पर है।

2 min read
Google source verification
mp bjp news 4feb

mp bjp news 4feb

मध्यप्रदेश में नया बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष कौन होगा, इस पर चर्चा जोरों पर है। प्रदेश के डिप्टी सीएम राजेन्द्र शुक्ल की पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात के बाद बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष पद के दावेदारों की धड़कनें तेज हो गई। शुक्ल की पीएम से मुलाकात को ज्यादातर लोग प्रदेश अध्यक्ष पद से जोड़कर देख रहे हैं हालांकि कुछ राजनैतिक प्रेक्षकों का यह भी मानना है कि एमपी के डिप्टी सीएम किसी दूसरे संदर्भ में दिल्ली पहुंचे थे। एमपी में प्रदेशाध्यक्ष पद के लिए पार्टी में करीब 1 दर्जन प्रमुख दावेदार हैं। सूत्रों के अनुसार 2-3 दिनों में स्थिति साफ हो सकती है। इस बीच बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष पद के लिए बड़ा अपडेट सामने आया है। पद पर पिछड़ा वर्ग ने अपना दावा ठोंका है। इसके लिए बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा को बाकायदा पत्र लिखा गया है।

इन दिनों जहां देश की राजधानी दिल्ली में चुनाव की सरगर्मियां हैं वहीं एमपी की राजधानी भोपाल में प्रदेश बीजेपी के नए मुखिया के नाम के कयास लगाए जा रहे हैं। नित नए नाम नए समीकरणों के साथ सामने आ रहे हैं। बताया जा रहा है कि पर्यवेक्षक केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान की मौजूदगी में 2 या 3 दिनों में प्रदेश अध्यक्ष के चुनाव की प्रक्रिया पूरी की जा सकती है। इसके लिए प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा तैयारियों में लगे हैं।

यह भी पढ़ें: एमपी में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का विरोध, पूर्व मंत्री ने सीएम को लिखा पत्र

प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष पद के दर्जनभर प्रमुख दावेदारों के बीच पिछड़ा वर्ग ने भी अपना दावा ठोंक दिया है। प्रांतीय कुशवाहा समाज ने इसके लिए बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को पत्र लिखा है। कुशवाहा समाज के प्रदेश अध्यक्ष योगेश मानसिंह कुशवाहा ने बताया कि पत्र में मध्यप्रदेश में पिछड़ा वर्ग की संख्या को ध्यान में रखते हुए इसी वर्ग से नया प्रदेशाध्यक्ष बनाने की मांग की गई है।

कुशवाहा समाज के पत्र में कहा गया है कि एमपी में पिछड़ा वर्ग की जनसंख्या 52 प्रतिशत से अधिक है। इनमें से अधिकांश बीजेपी के परंपरागत समर्थक हैं। पिछड़ा वर्ग के समर्थन से ही प्रदेश में बीजेपी की सरकार लगातार बनती रही है। ऐसे में इतनी बड़ी आबादी का पार्टी में प्रमुख पद पर प्रतिनिधित्व जरूरी है।

बीजेपी में पिछड़े वर्ग के कई वरिष्ठ नेता हैं। इनमें से कुछ नेता तो जनसंघ के जमाने से सक्रिय हैं। कुशवाहा समाज का यह भी कहना है कि अगर पिछड़ा वर्ग से प्रदेश अध्यक्ष नहीं बनाया गया तो प्रदेश की 52 प्रतिशत आबादी खुद को उपेक्षित महसूस करेगी। पत्र में पीएम नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह का उल्लेख करते हुए कुशवाहा समाज ने पार्टी के शीर्ष नेतृत्व द्वारा उनकी मांग को गंभीरता से लेकर पिछड़ा वर्ग के हित में सकारात्मक निर्णय लेने की आशा जताई है।