1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भोपाल में 120 करोड़ में बनेगा 1253 मीटर का ओवरब्रिज, दो साल में हो जाएगा तैयार

आशिमा से अपोलो सेज हॉस्पिटल तक बनेगा ओवरब्रिज, मिसरोद से सलैया, रोहितनगर, कोलार तक सीधी एप्रोच होगी, चार लाख से अधिक को राहत

less than 1 minute read
Google source verification
bhopalbridge.png

चार लाख से अधिक को राहत

भोपाल. एमपी की राजधानी भोपाल में एक बड़ा ब्रिज बन रहा है जिससे लाखों लोगों का आनाजाना आसान हो जाएगा। 1253 मीटर का यह ओवरब्रिज महज दो साल में तैयार भी हो जाएगा। नर्मदापुरम रोड पर आशिमा मॉल से बावड़िया कला की ओर अपोलो सेज हॉस्पिटल तक यह रेलवे ओवरब्रिज बनाया जा रहा है।

रेलवे ओवर ब्रिज के लिए नक्शा भी तैयार हो गया - 1253 मीटर लंबा यह ब्रिज लोक निर्माण विभाग बनवा रहा है। रेलवे लाइन का हिस्सा भी पीडब्ल्यूडी बनाएगा। रेलवे ओवर ब्रिज के लिए नक्शा भी तैयार हो गया है। इसमें 120 करोड़ रुपए की लागत अनुमानित है। शुरुआत में इसके लिए 53 करोड़ रुपए की राशि मंजूर हुई है।

यहां रेलवे लाइन पर 65 मीटर लंबाई का एक स्पॉन रहेगा। अब तक इसे रेलवे खुद बनवाता रहा है, लेकिन इस ब्रिज में पीडब्ल्यूडी ही इसे बनाएगा। रेलवे ने इसके लिए पूर्व मंजूरी प्रदान कर दी है। यानि रेलवे स्पॉन की वजह से ब्रिज में देरी नहीं होगी। यह शहर का पहला सिक्सलेन ओवरब्रिज होगा।

क्षेत्रीय विधायक कृष्णा गौर, निगमायुक्त केवीएस चौधरी समेत पीडब्ल्यूडी के अफसरों ने इसके लिए निरीक्षण किया। विधायक कृष्णा गौर ने बताया कि ब्रिज का काम जल्द ही शुरू हो जाएगा। नर्मदापुरम रोड की लाइफ लाइन की तरह होगा। रेलवे लाइन के दोनों ओर के क्षेत्र इससे जुड़ जाएंगे।

इन्हें होगी सुविधा
इन्हें मिलेगा लाभ बावड़िया कला, मिसरोद, सलैया, दानिशकुंज, कोलार रोड से जुड़े आवासीय क्षेत्रों का भोपाल नर्मदापुरम रोड से सीधे संपर्क हो जाएगा। कोलार से सीधे सेज हॉस्पिटल के पास पहुंचकर ब्रिज से आशिमा तक पहुंच सकते हैं।