23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Ladli Behna Yojana – शनिवार को 26वीं किश्त के रूप में लाड़ली बहनों के खातों में आएंगे 1503 करोड़ रुपए

Ladli Behna Yojana - मध्यप्रदेश की सवा करोड़ से ज्यादा लाड़ली बहनों के लिए शनिवार का दिन सौगात भरा साबित होगा।

2 min read
Google source verification
DA hike news

Dearness Allowance जुलाई 2025 से 3% बढ़ेगा। Patrika

Ladli Behna Yojana - मध्यप्रदेश की सवा करोड़ से ज्यादा लाड़ली बहनों के लिए शनिवार का दिन सौगात भरा साबित होगा। इस दिन उन्हें लाड़ली बहना योजना की मासिक किस्त मिलेगी। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव लाड़ली बहनों के खातों में यह राशि अंतरित करेंगे। वे उज्जैन में आयोजित कार्यक्रम में लाड़ली बहनों के खातों में 1503 करोड़ रुपए से ज्यादा राशि डालेंगे। सीएम मोहन यादव सामाजिक सुरक्षा पेंशन और उज्जवला योजना के अंतर्गत गैस सिलेंडर की राशि भी अंतरित करेंगे। एक अन्य कार्यक्रम में वे उज्जैन में ही कालिदास अकादमी में राज्य स्तरीय निषादराज सम्मेलन में मछुआ कल्याण के विकास कार्यों का भूमिपूजन और हितलाभ का वितरण भी करेंगे।

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव शनिवार 12 जुलाई को उज्जैन के ग्राम पंचायत नलवा में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे। यहां से सीएम लाड़ली बहना योजना की पात्र हितग्राहियों के खातों में जुलाई माह की राशि अंतरित करेंगे। सिंगल क्लिक के माध्यम से सामाजिक सुरक्षा पेंशन और गैस सिलेंडर उज्जवला योजना की राशि भी अंतरित की जाएगी।

यह भी पढ़ें : शिवराज सिंह पर कांग्रेस का बड़ा आरोप, मोहन यादव सरकार को अस्थिर करना चाहते हैं केंद्रीय मंत्री

1503 करोड़ 14 लाख की 26वीं किश्त खातों में अंतरित करेंगे

मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के अंतर्गत इस बार एक करोड़ 27 लाख बहनों को मासिक किस्त दी जाएगी। सीएम डॉ. मोहन यादव 1503 करोड़ 14 लाख की 26वीं किश्त उनके खातों में अंतरित करेंगे। सामाजिक सुरक्षा पेंशन के 56 लाख 74 हजार हितग्राहियों के खातों में 340 करोड़ की राशि और उज्जवला योजना के तहत 30 लाख से अधिक बहनों को गैस सिलेंडर रिफलिंग की 46 करोड़ 34 लाख की राशि भी सिंगल क्लिक से अंतरण करेंगे।

मछुआ कल्याण के 152 करोड़ के विकास कार्यों का भूमि-पूजन

उज्जैन में ही मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव एक अन्य कार्यक्रम में शामिल होंगे। वे कालिदास अकादमी में आयोजित राज्य स्तरीय निषादराज सम्मेलन में शामिल होंगे। सम्मेलन में मछुआ कल्याण के 152 करोड़ से अधिक के विकास कार्यों का भूमि-पूजन एवं मछुआरों को हितलाभ का वितरण करेंगे।