30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रेल सप्ताह 10-17 अप्रैल तक: रेल प्रदर्शनी और रेल अवार्ड का होगा आयोजन

155 सालों का दिखेगा रेल इतिहास, भाप इंजन से लेकर बुलट ट्रेन तक का मॉडल

2 min read
Google source verification
rail

भोपाल। देशभर में 10 से 16 अप्रैल तक मनाया जाने वाला रेल सप्ताह इस बार राजधानी भोपाल के लिए ऐतिहासिक रहेगा। सबसे बड़ा आयोजन 16 अप्रैल को विधानसभा के सभागार में रेल अवार्ड फंक्शन के रूप में मनाया जाएगा। यह पहला अवसर है जब राष्ट्रीय स्तर का यह कार्यक्रम भोपाल में आयोजित किया जा रहा है। इसी के साथ ही 15 से 17 अप्रैल तक भोपाल हाट में तीन दिवसीय रेल प्रदर्शनी आयोजित की जाएगी। इसमें देश भर के 17 जोन सहित 70 डिवीजन के रेल अधिकारी कर्मचारी अपनी उपलब्धियों के स्टॉल लगाएंगे।
इनमें 1853 से लेकर 2018 तक में रेलवे द्वारा किए गए विकास कार्यों और प्रगति को दिखाया जाएगा। दरअसल देश में पहली बार 16 अप्रैल 1853 को बोरिबंदर से थाड़े के बीच 35 किमी तक ट्रेन संचालन किया गया था। इसी की याद में देश भर में 24 फरवरी 1953 से 10 से 16 अप्रैल तक रेल सप्ताह के रूप में मनाया जाता है। इस रेल सप्ताह के दौरान मंडल, मुख्यालय और बोर्ड स्तर पर कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं।

भोपाल और हबीबगंज स्टेशन के थ्री डी मॉडल—
भोपाल रेलमंडल रीडेवलप किए जा रहे हबीबगंज रेलवे स्टेशन और भोपाल रेलवे स्टेशन के थ्री डी मॉडल बनाएगा। इसकी खासियत यह है कि लोग इन मॉडल में घूमकर यह जान सकेंगे कि राजधानी के ये दोनो स्टेशन बनने के बाद कैसे दिखाई देंगे।

ये होगा खास
17 जोन शामिल होंगे भोपाल में आयोजित कार्यक्रम में।
70 डिवीजन शामिल हो रहे कार्यक्रम में।
07 अनुशंगी संस्थाएं प्रदर्शनी में शामिल हो रहीं।
117 अवार्डी आएंगे अवार्ड फंक्शन में
500 से ज्यादा अतिथि शामिल हो रहे हैं इस कार्यक्रम में

रेलव थीम-
सेंट्रल रेलवे- हेरिटेज, इतिहास, महिला सशक्तिकरण आदि।
इस्टर्न रेलवे- डिजिटल रेल, हेरिटेज, यात्री सुविधाएं, महिला शक्तिकरण
नार्दन रेलवे- लखनऊ स्टेशन, अयोध्या स्टेशन ब्रिज
नार्थ वेस्टर्न रेलवे- ग्रीन इनीशिएटिव और इतिहास।
साउथ सेंट्रल रेल - तिरुपति रेलवे स्टेशन, जलसंरक्षण दिव्यांगों के लिए सुविधाएं।
आईसीएफ चेन्नई - कोलकता मेट्रो कोच, एसी ईएमयू, एलएचबी, तेजस कोच, अंत्योदय कोच, मिलिट्री कोच, रूफ टॉप ट्रांपैरेंट ट्रेन मॉडल
एनआरएम, रेल हेरिटेज हिस्ट्री