27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

16 अफसरों को IAS अवॉर्ड, एमपी कैडर में अब भी 68 पद खाली!

MP News: अब हुए 391 अफसर, दो वर्ष पूर्व जिनकी रोकी गई पदोन्नति, क्लीनचिट के बाद उन्हें भी मिला IAS अवॉर्ड, फिर भी कमी, खाली रहेंगे 68 पद

less than 1 minute read
Google source verification
प्रस्तुति के लिए इस्तेमाल की गई तस्वीर। (photo-unsplash)

प्रस्तुति के लिए इस्तेमाल की गई तस्वीर। (photo-unsplash)

MP News: राज्य प्रशासनिक सेवा के 16 अफसरों को आइएएस अवॉर्ड किया गया है। अब मध्यप्रदेश कैडर में अफसरों की संख्या 375 से बढ़कर 391 हो गई है। 2023, 2024 के खाली पदों के लिए 8-8 अफसरों को आइएएस अवॉर्ड हुए हैं। 16 अफसरों में राकेश कुशरे और नंदा भलावे कुशरे पति-पत्नी हैं। पूर्व के वर्षों से विभागीय जांच का सामना करने वाले नारायण प्रसाद नामदेव व डॉ. कैलाश बुंदेला का भी कद बढ़ा है।

विभागीय जांच में क्लीनचिट के बाद IAS अवॉर्ड

दो वर्ष पूर्व पदोन्नति रोक दी गई थी। विभागीय जांच में क्लीनचिट मिलने के बाद आइएएस अवॉर्ड (IAS Award) हुआ है। वहीं राज्य प्रशासनिक सेवा के जयेंद्र कुमार विजयवत, मनोज मालवीय, कमल नागर, द्वारका बर्मन, कमलेश पुरी, सरोधन सिंह चूक गए। अधिकारियों के मुताबिक इन्हें अधिक उम्र होने व अन्य कारणों से पदोन्नति नहीं मिली।

459 पद हैं स्वीकृत

मध्यप्रदेशकैडर में 459 पद मंजूर हैं, जबकि 375 पदस्थ हैं। 16 नए अफसर जुड़ने के बावजूद 68 पद खाली (68 Posts Vacant) रहेंगे। अधिकारियों का कहना है कि तय पद के अनुरूप अफसर देने का निर्णय केंद्र से होता है।

इनका कद बढ़ा

2023 के खाली पदों के लिए राज्य प्रशासनिक सेवा के नारायण प्रसाद नामदेव, डॉ. कैलाश बुंदेला, नंदा भलावे कुशरे, अनिल कुमार डामोर, सविता झारिया, सारिका भूरिया, कमल सोलंकी व जितेंद्र सिंह चौहान को और 2024 के खाली पदों के विरुद्ध संतोष कुमार टैगोर, निशा डामर, राकेश कुशरे, शैली कनाश, रोहन सक्सेना, कविता बाटला, सपना अनुराग जैन व आशीष कुमार पाठक को आइएएस अवॉर्ड (IAS Award) हुआ।