
16वें राष्ट्रपति का चुनाव : कांग्रेस विधायक ने किया द्रोपदी मुर्मू को वोट, कर चुके हैं पार्टी छोड़ने का ऐलान
भोपाल. देश के 16वें राष्ट्रपति के चुनाव के लिए मतदान जारी है। कांग्रेस की ओर से पिछले कई दिनों से कांग्रेस विधायकों की खरीद फरोख्त करके द्रोपदी मुर्मू के पक्ष में वोट डालने के आरोप लगाए जा रहे थे। इसी बीच खबर सामने आई है कि, खंडवा की बड़वाह विधानसभा सीट से कांग्रेस के विधायक सचिन बिड़ला ने द्रोपदी मुर्मू के पक्ष में वोट किया है। बता दें कि, इससे पहले सचिन बिड़ला कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल होने का ऐलान भी कर चुके हैं। हालांकि, अभी तक वो विधानसभा में के ही सदस्य हैं।
वहीं, बात करें राष्ट्रपति चुनाव की तो देशभर में कुल 4800 निर्वाचित सांसद और विधायक अपना मतादिकार करके देश का 16वां राष्टरपति चुनने जा रहे हैं। मध्य प्रदेश में भी इसके लिए मतदान जारी है। एमपी विधानसभा के मतदान कक्ष में शुरूआती घंटे में विधायकों में वोटिंग के लिए खासा उत्साह दिखा। विधानसभा भवन के मतदान केंद्र में विधायकों की लंबी कतार लगी दिखाई दी। सभी विधायक कतार में लगकर मतदान कर रहे हैं। सबसे पहले विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने वोट डाला।
बड़वाह विधायक सचिन बिड़ला
आखिरी समय में वोटिंग के लिए आ रहे कांग्रेस विधायक
राष्ट्रपति चुनाव को लेकर बीजेपी, सपा, बसपा और 4 निर्दलियों समेत के सभी 127 वोट पूरे हो गए हैं। अब तक कुल 211 वोट डाले जा चुके हैं। कांग्रेस विधायक आखिरी समय में वोट देने आ रहे हैं। नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह, एनपी प्रजापति, विजय लक्ष्मी साधो, सज्जन वर्मा के बाद सचिन बिरला मतदान केंद्र वोट डालने पहुंचे। कांग्रेस के 96 में से 6 विधायकों का वोट अभी बाकी है। बड़वाह से कांग्रेस विधायक सचिन बिरला इन दिनों बीजेपी के करीब हैं।
बीजेपी क्रॉस वोटिंग, खरीदना, दबाने-डराने की करती है राजनीति- कमलनाथ
क्रॉस वोटिंग की आशंका पर पूर्व सीएम कमलनाथ ने कहा कि, बीजेपी क्रॉस वोटिंग, खरीदना, दबाने-डराने की राजनीति की है। एमपी देश में सर्वाधिक आदिवासी आबादी वाला राज्य है। बीजेपी बताए अबतक उन्होंने आदिवासियों के साथ क्या न्याय किया है ?
विधानसभा में मतदान को लेकर खाता तैयारियां
इससे पहले मध्यप्रदेश विधानसभा में राष्ट्रपति चुनाव को लेकर खासा तैयारियां की गई थी। मुख्य सचिव एपी सिंह ने बताया था कि, सभी विधायकों को पूरी तरह ट्रेंड करने मॉक ड्रिल किया गया। परिसर में ख़ास फ़ोटो प्रदर्शनी की भी तैयार की गई है। ये प्रदर्शनी प्रदेश के गौरवशाली इतिहास को दर्शाती है। विधायकों को वोट देने के लिए खास स्याही वाला पैनल भी दिया गया है। वोटिंग एरिया में मोबाइल ले जाने पर पूरी तरह से प्रतिबंधित है।
बड़ा हादसा- नर्मदा नदी में गिरी बस, अभी तक निकाले जा चुके 13 शव, देखें वीडियो
Published on:
18 Jul 2022 04:11 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
