Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

उज्जैन में बनेंगे 4 नए ग्रिड, जमीन के अंदर बिछेंगे तार, बिजली समस्या खत्म करने होगा करोड़ों का काम

Ujjain power grid बिजली व्यवस्था के लिए करोड़ों के काम किए जा रहे हैं। इसके अंतर्गत 4 नए ग्रिड बनेंगे, नई बिजली लाइनें डलेंगी और भूमिगत केबल का काम भी किया जाएगा।

2 min read
Google source verification
Ujjain power grid

Ujjain power grid

मध्यप्रदेश के धार्मिक शहर उज्जैन में बिजली समस्या खत्म करने के लिए सरकार ने कमर कस ली है। यहां सिंहस्थ 2028 का आयोजन होना है जिसमें बिजली व्यवस्था के लिए करोड़ों के काम किए जा रहे हैं। इसके अंतर्गत शहर में 4 नए ग्रिड बनेंगे, नई बिजली लाइनें डलेंगी और भूमिगत केबल का काम भी किया जाएगा।

मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी सिंहस्थ 2028 की तैयारी में जुट गई है। इसके तहत ग्रिड बनाने, नई बिजली लाइनें डालने से लेकर भूमिगत केबल तक के काम किए जाएंगे​ जिसके 62 करोड़ रुपए की मंजूरी भी मिल गई है। वृत्त स्तर पर इन कामों की तैयारी भी प्रारंभ कर दी गई है।

यह भी पढ़ें : 12 नवंबर की भी छुट्टी घोषित, स्कूल और ऑफिस बंद रहेंगे पर बैंकों में होगा कामकाज

यह भी पढ़ें : एमपी में एक और दिन की छुट्टी मिली, सरकार ने 13 नवम्बर को घोषित किया अवकाश

ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने बताया कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के निर्देशानुसार सिंहस्थ के लिए उज्जैन में कई काम किए जा रहे हैं। इनसे सिंहस्थ में आने वाले श्रद्धालुओं के साथ ही उज्जैन शहर और ग्रामीण इलाके के बिजली उपभोक्ताओं को भी सुविधा होगी। कम वोल्टेज की शिकायत समाप्त हो जाएगी।

मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी इंदौर की प्रबंध निदेशक रजनी सिंह ने बताया कि उज्जैन और आसपास 33/11 केवी के 4 अत्याधुनिक बिजली ग्रिड बनाए जाएंगे। नानाखेड़ा इंदौर रोड स्टेडियम के पास, चारधाम मंदिर महाकाल लोक के पास, सदावल उज्जरखेड़ा हनुमान मंदिर के पास और वाल्मीकि धाम क्षेत्र में करीब 30 करोड़ की लागत से ये ग्रिड बनेंगे।

इसी तरह 11 केवी लाइन और इंटर कनेक्शन व नवीन उपकेंद्र से संबंधित 80 किलोमीटर लाइनों का काम किया जाएगा। 18 करोड़ 36 लाख रूपए की लागत से ये काम होंगे। 33 केवी लाइन एवं इंटर कनेक्शन, नवीन उपकेंद्र से संबंधित 10 किलोमीटर लाइन का कार्य के लिए 4 करोड़ 50 लाख रुपए खर्च किए जाएंगे।

प्रबंध निदेशक के अनुसार इसी के साथ ही सिंहस्थ की तैयारी के लिए मंजूर बजट से ओंकारेश्वर में भूमिगत केबल लगाने का कार्य होगा। इस काम पर 10 करोड़ का खर्च आएगा।