2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Lockdown: अलमारी में फोल्ड करके रखे कपड़ों के बीच रख दें ये 1 चीज, नहीं तो हो सकते हैं छेद

आइए जानते 5 ऐसे तरीके जिन्हें अपना कर आप अपने कपड़े को ज्यादा लंबे समय तक सुरक्षित रख सकते हैं...

2 min read
Google source verification
photo6145264492045511008.jpg

clothes

भोपाल। बीते लगभग डेढ़ महीनों से पूरी दुनिया कोरोना से लड़ रही है। जिसके लिए पूरी तरह से लॉकडाउन भी जारी है। इस लॉकडाउन के समय में लोगों को कई बदलाव देखने को मिल रहे हैं। इनमें सबसे बड़ा बदलाव ये है कि लोग घरों के अंदर है , इसलिए अपने बाहर के कपड़ों को पूरी तरह से अलमारी में रख दिया है।

या ये कह सकते है कि जब घर से बाहर जाना ही नहीं तो बाहर के कपड़े क्यों पहनना। खैर इन सब बातों के बीच हम आपको बता दें कि लंबे समय तक कपड़ों को फोल्ड करके रखने पर भी ये खराब हो जाते हैं। इसलिए लॉकडाउन के दौरान आपको कुछ बातों का ध्यान रखना जरूरी है। जानिए कौन सी हैं वे बातें.....

-लॉकडाउन के दौरान सप्ताह में एक बार अलमारी को खोलकर कुछ देर के लिए छोड़ दिया करें। इससे हवा अंदर दराजों में जा सकेगी और सीलन नहीं होगी। कई बार सीलन से भी कपड़े खराब हो जाते हैं।

- कीमती और महंगे कपड़ों को प्लास्ट‍िक के पैकेट में या फिर मोटे पेपर में लपेटकर रखें। इसके अलावा बाजार में बिकने वाले वैक्स पेपर भी काफी उपयोगी होते हैं। इससे कपड़े सीधे अलमारी के संपर्क में नहीं आते हैं और खराब नहीं होते।

- कुछ कपड़े तो आसानी से फोल्ड होकर आपके अलमारी में समा सकते हैं, लेकिन कॉकटेल ड्रेस या सूट को हैंगर पर टांगने की जरूरत होती है। इसलिए जरूरी है कि आप इन कपड़ों को पहचाने। जिन कपड़ों को टांगने की जरूरत हो उन्हें कभी फोल्ड न करें और जिन्हें फोल्ड करने की जरूरत हो उसे कभी टांगे नहीं। ध्यान रखें कई बार लंबे समय तक कपड़ों को फोल्ड करके रखने पर उनमें छेद भी हो जाते हैं।

- जिस अलमारी में आपको कपड़े रखने हैं उसे पहले सूखे कपड़े से अच्छी तरह पोंछ लें। उसके बाद कपूर के पानी से दराज को साफ करें। इसे पूरी तरह सूख जाने दें। सूख जाने के बाद ही कपड़े रखें। ध्यान रहे कपड़े रखते समय नेफ्थलीन की गोली जरूर रखें।