
मध्य प्रदेश के 8वीं पास हजारों स्टूडेंट्स को 9वीं कक्षा में नहीं मिल रहा एडमिशन नहीं दे सकेंगे परीक्षा (फोटो सोर्स: Freepik)
MP School Admission: प्रदेश में 60 से 70 हजार विद्यार्थी नौंवी कक्षा की परीक्षा नहीं दे सकेंगे। राष्ट्रीय शिक्षा नीति के मापदंड के तहत माध्यमिक शिक्षा मंडल (Board of Secondary Education) ने नौंवी कक्षा में रजिस्ट्रेशन के लिए विद्यार्थियों की उम्र 13 साल तय कर दी है। ऐसे में पहले ही 8वीं कक्षा पास कर चुके छात्र नौंवी की परीक्षा के लिए अंडरऐज (Students are under age) हो गए। इससे प्रदेश के निजी और सरकारी स्कूलों में करीब 70 हजार बच्चों के परीक्षा से बाहर होने का खतरा बढ़ गया है। अभिभावक परेशान हैं। माशिमं में उनकी सुनने वाला भी कोई नहीं है, क्योंकि 31 जुलाई को सचिव केडी त्रिपाठी रिटायर्ड के होने के बाद नए सचिव का फैसला अधर में है।
माशिमं और शिक्षा विभाग (MP Education Department)के बीच उम्र की गणना में अंतर है। माशिमं राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अनुसार 1 अप्रेल से गणना कर रहा है। वहीं, स्कूल शिक्षा विभाग ने छात्रों के प्रवेश में 6 माह की छूट दी है। इस आधार पर विद्यार्थियों ने प्रवेश तो लिया, लेकिन अब माशिमं में वे रजिस्ट्रेशन से वंचित हो रहे हैं।
निजी-सरकारी स्कूलों में 10 लाख छात्र नौंवी कक्षा में हैं। उनका पंजीयन ऑनलाइन हो रहा है। पंजीयन के लिए छात्र की उम्र 1 अप्रेल 2025 को 13 साल होना जरूरी है। एक भी दिन कम-ज्यादा होने पर पंजीयन नहीं हो रहा।
Updated on:
04 Aug 2025 09:45 am
Published on:
04 Aug 2025 09:44 am
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
