
भोपाल। मध्यप्रदेश के उच्च शिक्षा विभाग ने अपने अधिकारियों और कर्मचारियों को बड़ा तोहफा दिया है। अब शासकीय विश्वविद्यालयों, महाविद्यालयों के शिक्षकों, गैर-शैक्षणिक अधिकारियों को नए साल का तोहफा दिया है। सरकार के फैसले के मुताबिक शैक्षणिक और गैर-शैक्षणिक स्टाफ को 7वें वेतनमान के एरियर के बाकी बचे 50 फीसदी राशि के भुगतान किया जा रहा है। इसके आदेश भी जारी कर दिए गए हैं।
मध्यप्रदेश सरकार की ओर से जारी आदेश में शासकीय विश्वविद्यालयों, कॉलेजों के शिक्षक, गैर शैक्षणिक अधिकारियों को यूजीसी के 7वें वेतनमान के एरियर की शेष 50 फीसदी राशि का भुगतान किया जा रहा है। एरियर की राशि नियमानुसार आयकर की कटौती कर अधिकारियों के भविष्य निधि खाते में स्थानांतरित कर दी जाएगी।
8 फीसदी महंगाई भत्ता भी बढ़ाया
इससे पहले मध्यप्रदेश सरकार ने सरकारी कर्मचारियों को दिवाली से पहले बड़ा तोहफा दिया था। सरकार ने अपने कर्मचारियों के लिए 8 फीसदी महंगाई भत्ता बढ़ा दिया। इस प्रकार कुल महंगाई भत्ता बढ़कर 20 फीसदी (da increase news today) हो गया है। इससे पहले कुल महंगाई भत्ता 12 फीसदी मिलता था। सातवें वेतनमान (7th Pay Commission) के अंतर्गत सरकारी कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 8 प्रतिशत की वृद्धि की गई थी।
Updated on:
03 Jan 2022 05:38 pm
Published on:
03 Jan 2022 05:20 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
