29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कोरोना विस्फोट, तीन शहर बने हॉटस्पॉट, 24 घंटे में मिले 800 मरीज

तीन प्रमुख शहर कोरोना के हॉटस्पॉट बन चुके हैं

2 min read
Google source verification
corona2.png

भोपाल. देशभर की तरह मध्यप्रदेश में भी कोरोना के आंकड़े डरा रहे हैं. मध्यप्रदेश के तीन प्रमुख शहर कोरोना के हॉटस्पॉट बन चुके हैं. प्रदेश की व्यवसायिक राजधानी इंदौर और प्रदेश की राजधानी भोपाल में ही राज्यभर के अधिकांश मरीज पाए गए हैं. इधर वरिष्ठ अफसरों का संक्रमित होना भी जारी है. अब प्रदेश के शिवपुरी जिले में SP राजेश चंदेल पॉजिटिव आए हैं.

बिगडती स्थिति पर इंदौर कलेक्टर मनीष सिंह ने कड़ी पाबंदी लगाने की बात कही- इंदौर में तो मानो कोरोना विस्फोट हो गया है. यहां 24 घंटे में कोरोना के 512 नए केस सामने आए हैं. इंदौर में इससे पहले 27 मई को 527 मरीज मिले थे. इंदौर की बिगडती स्थिति पर कलेक्टर मनीष सिंह ने कड़ी पाबंदी लगाने की बात कही है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी इंदौर की स्थिति को देखते हुए यहां विशेष सतर्कता बरतने की हिदायत दी है.

यह भी पढ़ें : घर पर ही करनी पड़ेगी पढ़ाई, अभिभावकों को दिए नोटिस

प्रदेश में 24 घंटे में एक्टिव मामलों में 500 से ज्यादा की बढ़ोतरी हुई - प्रदेश की राजधानी भोपाल में 24 घंटे में कोरोना के 192 नए केस मिले हैं. ग्वालियर में कोरोना के 97 नए मरीज मिले हैं. इसी तरह शिवपुरी में 12 नए केस मिले हैं. प्रदेश में 24 घंटे में एक्टिव मामलों में 500 से ज्यादा की बढ़ोतरी हुई है. गौरतलब है कि महामारी पर काबू पाने के लिए संक्रमण दर का 1% प्रतिशत से कम रहना जरूरी होता है पर मध्यप्रदेश में अब संक्रमण दर 1% हो चुकी है.

बढ़ते केसों के कारण बिगड़ रहे हालात की सीएम शिवराजसिंह चौहान खुद समीक्षा कर रहे हैं. प्रदेश सरकार ने फिर कुछ पाबंदियां लागू कर दी हैं और कोरोना प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन कराने की भी बात कही है. गृह विभाग ने बुधवार को नई गाइडलाइन जारी की जिसमें प्रदेश में विवाह में दोनों पक्षों की संख्या कुल 250 कर दी गई है. अंत्येष्टि में भी अब केवल 50 लोग ही जा पाएंगे. मेलों पर भी पाबंदी लगा दी गई है.