
भोपाल। तलैया थाना अंतर्गत गिन्नौरी के पास सड़क पर खेल रहे 9 साल के मासूम बच्चे के हाथ में अचानक एक राइफल की गोली आकर धंस गई। घटना के बाद परिजन उसे लेकर अस्पताल ले गए। यहां हाथ का एक्सरे करने पर डॉक्टरों ने देखा कि चमड़ी के नीचे एक गोली फंसी हुई है। तत्काल माइनर सर्जरी कर गोली को निकाला गया। घटना की सूचना तलैया पुलिस को भेजी गई पुलिस ने मौके पर आकर बच्चे से बातचीत की और घटनास्थल गिन्नौरी मेन रोड का जायजा लिया।
पुलिस इस निष्कर्ष पर पहुंची कि संभवत 315 बोर की किसी राइफल से हवाई फायर किया गया था। आसमान में जाने के बाद गोली जमीन की तरफ रिवर्स होकर गिर रही थी जिसकी चपेट में बच्चा आ गया होगा। पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच अभियान शुरू किया है। तलैया पुलिस ने बताया कि बरामद की गई गोली लाइसेंसी राइफल की है इसलिए अब पूरे क्षेत्र में लाइसेंसी हथियारों और इन हथियारों पर आवंटित गोलियों का हिसाब किताब निकाला जाएगा।
उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों इंदौर में भी ऐसी ही एक घटना हुई थी। नवरात्रि के दौरान गरबा देखने आई मासूम बच्ची को अज्ञात व्यक्ति ने कहीं दूर से गोली चलाकर अपना निशाना बनाया था। इस घटना में मासूम बच्ची की इलाज के दौरान मृत्यु हो गई थी।
Updated on:
17 Oct 2022 11:55 am
Published on:
17 Oct 2022 11:53 am
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
