25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CM की समीक्षा बैठक में खुलासा : 26 अप्रैल को 527 टन ऑक्सीजन एमपी पहुंची, पर जिले बोले- उन्हें 434 टन ही मिली

हालही में हमीदिया अस्पताल से कोरोना से जीवन रक्षक 863 रेमडेसिविर इंजेक्शन की चोरी की जांच अभी पूरी भी नहीं हुई थी कि, 26 अप्रैल को प्रदेश से जिलों में हुई ऑक्सीजन सप्लाई में 93 टन ऑक्सीजन आपूर्ति में गड़बड़ी सामने आई है।

2 min read
Google source verification
news

CM की समीक्षा बैठक में खुलासा : 26 अप्रैल को 527 टन ऑक्सीजन एमपी पहुंची, पर जिले बोले- उन्हें 434 टन ही मिली

भोपाल/ बीते दिनों मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में स्थित सूबे के सबसे बड़े सरकारी हमीदिया अस्पताल के स्टोर रूम से जीवन रक्षक दवा रेमडेसिविर इंजेक्शन के 863 डोज चौरी होने का मामला सामने आया था, जिसकी जांच अब तक पूरी भी नहीं हुई है। इसी बीच मंगलवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की कोरोना समीक्षा बैठक के दौरान ही प्रदेश को मिली करीब 93 टन ऑक्सीजन की चौरी का मामला सामने आया है।

पढ़ें ये खास खबर- किसान का कारनाम : MP के इस इलाके में घुली केसर की महक, कुछ दिनों पहले लगाए थे बीज आई अच्छी फसल


राज्य और जिलों के आंकड़ों में 93 टन का अंतर

बता दें कि, मध्य प्रदेश सरकार के रिकॉर्ड के मुताबिक, प्रदेश सरकार द्वारा 26 अप्रैल को सभी जिलों में 527 टन ऑक्सीजन की आपूर्ति की गई थी। जबकि, जिलों द्वारा जारी रिपोर्ट में उन्हें सिर्फ 434 टन ही ऑक्सीजन मिलने की पुष्टि की गई है। राज्य सरकार के आंकड़े और जिलों के आंकड़ों के बीच छोटा मोटा नहीं बल्कि 93 टन ऑक्सीजन की खपत के रिकाॅर्ड में फर्क आया है, जो बेहद चौंकाने वाला है। ये इतना ऑक्सीजन है कि, इससे भोपाल और इंदौर जैसे संक्रमण के भयावय स्तर से जूझ रहे जलों की एक दिन और अन्य कई जिलों की तो, सप्ताहभर की ऑक्सीजन पूर्ति हो जाती।


प्रदेश में वायुसेना और रेलवे से ली जा रही ऑक्सीजन आपूर्ति के लिये मदद

स्वास्थ्य विभाग के सूत्रों ने बताया कि मुख्यमंत्री ने कलेक्टरों को निर्देश दिए कि ऑक्सीजन की खपत पर ध्यान दें। उन्होंने प्रदेश स्तर पर ऑक्सीजन की सप्लाई की मॉनिटरिंग कर रहे अफसरों को सप्लाई और आपूर्ति के अंतर की रिपोर्ट पेश करने को कहा है। मुख्यमंत्री के मुताबिक, ऑक्सीजन की मांग और आपूर्ति का सही डेटा जिलों से आना चाहिए। इसमें लापरवाही नहीं बरती जाएगी। बता दें कि, ऑक्सीजन की मांग को पूरा करने के लिए मुख्यमंत्री स्वयं केंद्र सरकार और राज्य के बाहरी प्लांटों से चर्चा की जा रही है। यही वजह है, पिछले सात दिनों के भीतर प्रदेश करीब 200 टन ऑक्सीजन की आपूर्ति बढ़ी है। प्रदेश सरकार के मुताबिक, वो ऑक्सीजन की समय पर सप्लाई के लिये वायुसेना और रेलवे की भी मदद सरकार ले रहे हैं।

पढ़ें ये खास खबर- घर में रहकर इस 104 साल के स्वतंत्रता सेनानी ने दी कोरोना को मात, बताया संक्रमण से मुक्त होने का मंत्र


देश में तलाशें ऑक्सीजन कंस्ट्रेटर

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने समीक्षा बैठक में कहा कि, कोरोना की मौजूदा रफ्तार को देखते हुए तो प्रतीत हो रहा है कि, इतनी आपूर्ति के बावजूद भी आगामी दिनों में ऑक्सीजन की मांग तेजी से बढ़ेगी। हालांकि, इसे लेकर सरकार हर संभव प्रयास में जुटी है। नए ऑक्सीजन प्लांट बनाने पर तो सरकार फोकस कर ही रही है। साथ ही, अन्य विकल्पों पर भी नजर रखी जा रही है। बैठक में शामिल गृहमंत्री को निर्देश देते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि, वो देशभर में हर जगह ऑक्सीजन कंस्ट्रेटर के बारे में पता लगाएं, ताकि सरकार द्वारा विकट स्थिति में लोगों के लिये उसकी व्यवस्था भी रख सके। बैठक में सीएम ने कहा कि, रोजाना प्रदेश के 17 जिलों की समीक्षा होगी। इस तरह तीन दिनों में प्रदेश के 52 जिलों की समीक्षा हो सकेगी।