
Aadhaar Card
Aadhaar Card pdate: भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआईडीएआई) ने आधार कार्ड में जानकारी अपडेट कराने के लिए फ्री ऑनलाइन अपडेशन की व्यवस्था की है। केंद्र सरकार ने 10 साल पुराने आधार कार्ड में जानकारी अपडेट कराने के लिए लिए डेडलाइन जारी की थी।
हालांकि 3 बार डेडलाइन बढ़ाने के बाद भी अभी तक कई लोगों ने अपने आधार में जानकारी अपडेट नहीं कराई है। भोपाल में ऐसे 65 हजार लोग हैं जिनके आधार तक कैंसिल हो सकते हैं। इसके लिए 'MyAadhaar' पोर्टल पर जाना होगा और आवश्यक दस्तावेजों को अपलोड करना होगा।
आधार कार्ड केंद्र सरकार की तरफ से भारत के नागरिकों को जारी किया जाने वाला पहचान पत्र है। इसकी शुरूआत 28 जनवरी 2009 को हुई थी। जिन लोगों के आधार कार्ड बने हुए 10 साल या उससे अधिक हो गए हैं, उन्हें अपने आधार में जानकारी और पहचान अपडेट कराना अनिवार्य है।
एक साल में इसकी डेडलाइन तीन बार बढ़ाई गई। यूआईडीएआई की डेडलाइन की बात करें तो 14 मार्च से आगे बढ़ाकर 14 जून 2024 की गई इसके बाद इसकी तारीख आगे बढ़ाने के बाद 14 सितंबर की गई। हालांकि इस दौरान भी कई लोगों ने अपने कार्ड में जानकारी को अपडेट नहीं कराया तो इसकी डेट तीसरी बाह आगे बढ़ाकर 14 दिसंबर कर दी गई है।
मध्यप्रदेश के भोपाल शहर में तो करीब 65 हजार लोग ऐसे हैं जिन्होंने अभी तक अपने आधार कार्ड में जानकारी को अपडेट नहीं कराया है। इन लोगों ने जल्दी अपने आधार कार्ड में जानकारी को अपडेट नहीं कराया तो इनके आधार सस्पेंड भी हो सकते हैं।
आधार कार्ड एक जरूर पहचान पत्र बन गया है। इसका उपयोग कई जगह है, जिसमें सरकारी योजनाओं से लेकर बैंक खाता खुलवाने तक किया जाता है। इसलिए इसका अपडेट रहना बहुत जरूरी है। कई साल पुराने आधार में आपका पता और तस्वीर पुरानी हो सकती है। ऐसे में अगर आप इसे अपडेट कराते हैं तो ये आपके लिए ही बेहतर है। साथ ही आधार कार्ड में जानकारी अपडेट कराने से धोखाधड़ी में लगाम लगाने के साथ सटीक जन संख्यिकीय जानकारी मिलेगी।
-राशन कार्ड
-मतदाता पहचान पत्र
-निवास प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र
-जन-आधार
-मनरेगा/एनआरईजीएस जॉब कार्ड
-श्रम कार्ड
-भारतीय पासपोर्टपैन/ई-पैन कार्ड
-सीजीएचएस कार्ड
-ड्राइविंग लाइसेंस
Updated on:
20 Sept 2024 05:02 pm
Published on:
20 Sept 2024 04:57 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
