
आधार कार्ड को लेकर आई अब यह खबर,शहर के लोगों में खुशी की लहर,आधार अपडेशन कराने से पहले जरूर पढ़ लें यह खबर, वरना आप भी हो सकते है परेशान
भोपाल। शहर में इन दिनों आधार अपडेट को लेकर समस्या हो रही है। क्योंकि बरसात के चलते यूआईडीएआई का सर्वर स्लो हो गया है। आधार सेंटरों पर अपडेट और बच्चों का नया आधार बनवाने पहुंच रहे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। फिंगर प्रिंट स्कैनर को जो काम दो मिनट में करना चाहिए, वो उसके 5 से 8 मिनट ले रहा है।
शासन ने निजी सेंटरों को बंद का अब शासकीय अस्पतालों और पोस्ट ऑफिस में आधार सेंटर खोल दिए हैं। जेपी अस्पातल के आधार सेंटर पर ही रोजाना 100 से ज्यादा लोग आधार का अपडेट और बच्चों का नया आधार बनवाने आते हैं। यही हाल कलेक्टोरेट, टीटी नगर, कोलार नगर निगम कार्यालय में खुले आधार सेंटर का है। यइां एक आधार को अपडेट करने में 8 मिनट तक लग जाते हैं। कभी-कभी तो कम्प्यूटर शटडाउन भी करना पड़ जाता है।
नई व्यवस्था के तहत अब आधार कार्ड में तीन साल से ऊपर उम्र बढ़वाने या कम कराने के लिए अब दिल्ली स्थित यूआईडीएआई के कार्यालय नहीं जाना होगा। नियमों को आसान करते हुए नजदीकी आधार सेंटर से उम्र का अपडेशन कराने के बाद दस्तावेजों को मेल या डाक से दिल्ली कार्यालय भेज सकते हैं। वहां से अपडेट किया हुआ आधार आपके दिए हुए एड्रस पर आ जाएगा।
अभी तक इसके लिए दिल्ली स्थिति यूआईडीएआई के कार्यालय में जाकर आवेदन करना होता था। भोपाल में ही अलग-अलग सेंटरों से करीब 4 हजार आधार सिर्फ उम्र में तीन साल से ऊपर या कम कराने के अटके पड़े हैं। अब इन लोगों को राहत मिल जाएगी। इसके पहले यूआईडीएआई ने बार-बार जन्म तिथि, नाम और जेंडर बदलवाने वालों के लिए नए नियम जारी किए थे। जिसके तहत जन्मतिथि में एक बार और नाम और जेंडर में दो बार बदलवाए किया जा सकता है।
Published on:
11 Sept 2019 09:53 am
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
