
हर साल लाखों बच्चे 10वीं में फेल हो रहे हैं जिससे सरकार भी चिंतित
मध्यप्रदेश में हर साल लाखों बच्चे 10वीं में फेल हो रहे हैं जिससे सरकार भी चिंतित है। बच्चों और उनके अभिभावकों के साथ ही राज्य सरकार भी सभी बच्चों को कम से कम दसवीं क्लास पास कराना चाहती है। इसके लिए राज्य सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। विद्यार्थियों को दसवीं पास कराने के लिए एमपी में ओपन बोर्ड वांगचुक स्कूल को मान्यता दी जा रही है। इसके साथ ही प्रदेश में सोनम वांगचुक स्कूल भी खोला जाएगा।
एमपी में वर्षों पुरानी परंपरागत शिक्षा व्यवस्था में जकड़ा नौनिहालों का भविष्य अब नवाचारी प्रयासों और प्रयोगों से ऊंचाइयां छुएगा। मध्य प्रदेश राज्य ओपन स्कूल बोर्ड और केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख का शिक्षा संगठन स्टूडेंट्स एजुकेशनल एण्ड कल्चरल मूवमेंट ऑफ लद्दाख नवाचारी प्रयोग करने जा रहे हैं। इसमें मप्र ओपन बोर्ड लद्दाख के इंजीनियर, आविष्कारक, प्रयोगधर्मी गुरु सोनम वांगचुक के अनूठे स्कूल को मान्यता देगा तो लद्दाखी संगठन सेकमॉल प्रदेश के 53 ईएफए स्कूलों में नवाचारों की लैब खोलेगा।
प्रदेश के 10 वीं फेल विद्यार्थियों के लिए खासतौर पर सोनम वांगचुक स्कूल भी खोला जाएगा। मप्र ओपन स्कूल बोर्ड के निदेशक प्रभात राज तिवारी बताते हैं कि देश में मध्य प्रदेश का ओपन बोर्ड पहला है जो किसी केंद्र शासित प्रदेश में संचालित स्कूल को उत्कृष्टता के लिए अपनी अधिकृत सील-मुहर के साथ प्रमाण-पत्र देगा।
लद्दाख के प्रयोगधर्मी शिक्षक सोनम वांगचुक ने बताया कि सरकारी स्कूलों के लाखों छात्र असफल हो जाते हैं। वे फेल और निराश न हों, इसलिए उनके लिए विशेष विद्यालय बनाया। गौरतलब है कि सोनम वांगचुक से ही प्रेरित होकर आमिर खान की मूवी 3 इडियट बनाई गई थी।
अनुबंध के तहत दोनों ओर से ये सब होगा
— प्रदेश के सभी जिलों में संचालित 53 एजुकेशन फॉर ऑल (ईएफए) स्कूलों में वांगचुक इनोवशेन लर्निंग लैब शुरू होगी।
— 10वीं फेल विद्यार्थियों के लिए सोनम वांगचुक स्कूल खोला जाएगा। ये स्पेशल इंस्टिट्यूट किसी एक जिला मुख्यालय पर शुरू होगा।
— मप्र ओपन बोर्ड लद्दाख के 10 वीं फेल विद्यार्थियों के लिए वहां बोर्ड परीक्षा आयोजित कर प्रमाण-पत्र देगा। मप्र राज्य ओपन बोर्ड लद्दाखी स्कूल को देगा मान्यता।
— अनूठा और प्रयोगधर्मी सिलेबस होने के कारण अभी तक उनके पास मान्यता का संकट रहा है। इस कमी को दूर करेगा मध्यप्रदेश ओपन स्कूल बोर्ड।
Published on:
02 Oct 2023 02:27 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
