
Arbaaz Khan
भोपाल। मेहनत करो, अपने पैशन का पीछा करो। सफलता जरूर मिलेगी। कई लोगों में हुनर किसी और चीज का होता है और शौक भी कुछ और। इसलिए खुद को पहचानना बहुत जरूरी है। यह कहना है फिल्म अभिनेता और प्रोड्यूसर अरबाज खान का। वे भोपाल में पटना शुक्ला मूवी को प्रोड्यूस कर रहे हैं।
सीन की वजह से फिल्म का बायकॉट करना गलत
अरबाज कहते हैं कि किसी एक सीन की वजह से फिल्म और एक्टर को बायकॉट करना गलत है। मुझे कॅरियर की शुरुआत में ही खिलाड़ी फिल्म ऑफर हुई थी। तब मैं किसी दूसरी फिल्म की शूटिंग में व्यस्त था। इसलिए उसे रिजेक्ट कर दिया। बाद में खिलाड़ी हिट मूवी बनी। जिस फिल्म की वजह से मैंने खिलाड़ी छोड़ी थी वह कभी रिलीज ही नहीं हुई। उसके बाद लंबे समय तक काम की तलाश में रहा और आखिरकार दरार से किस्मत बदली।
साउथ में अच्छी फिल्में आ रहीं
अरबाज ने ओटीटी के बारे में कहा कि इसमें जगह बहुत है। मूवी 2 घंटे से ज्यादा नहीं होती। लेकिन ओटीटी में एक्टर को समय बहुत मिलता है, जिसका फायदा कई आर्टिस्ट को मिला है, जो फिल्मों में नहीं मिल पाता। कई ऐसे कलाकार उभरकर आए हैं जो बहुत बेहतर काम कर रहे है। साउथ की फिल्मों पर उन्होंने बताया कि साउथ में अच्छी फिल्में आ रही हैं। यही कारण है कि लोग उसे पसंद करते हैं। पहले ऑडियंस के पास विकल्प बहुत कम थे। आज ज्यादा हैं।
युवाओं के पास कॅरियर बनाने के बहुत ऑप्शन
उन्होंने बताया कि आज युवाओं के पास कॅरियर बनाने के बहुत ऑप्शन हैं। मैंने राइटिंग के लिए कभी कोशिश नहीं की। वो ऐसी चीज है जिसके लिए समय देना जरूरी है। पिता कहते हैं कि राइटिंग को पेपर पर लिखना होता है। इसमें विचार के लिए एकांत चाहिए। मुझे स्टोरी और स्क्रीन प्ले की समझ है, जिसे में बेहतर तरीके से करता हूं। अरबाज ने फैमिली के बारे में बताया कि हम साथ में हैं लेकिन साथ में रहते नहीं। जब यंग थे तो पिता के साथ रहते थे, लेकिन पिता ने कहा कि जब तुम्हारी शादी हो जाएगी तो अलग रहना। क्योंकि हर महिला चाहती है कि उसका खुद का घर हो। तुम रोज घर आओ, लेकिन घर जरूर जाओ।
देश के सबसे फिल्म फ्रेंडली स्टेट में आकर काफी खुश हूं
बॉलीवुड के फेमस डायरेक्टर, प्रोड्यूसर और एक्टर सतीश कौशिक ने बीते शुक्रवार को मध्यप्रदेश टूरिज्म बोर्ड कार्यालय में प्रमुख सचिव मध्य प्रदेश टूरिज्म और संस्कृति और बोर्ड के प्रबंध संचालक शिव शेखर शुक्ला से मुलाकात की। अभिनेता सतीश कौशिक एक फिल्म की शूटिंग के सिलसिले में भोपाल पहुंचे हैं। उन्होंने कहा कि 'देश के सबसे फिल्म फ्रेंडली स्टेट में आकर काफी खुश हूं। भोपाल काफी खुबसूरत और समृद्ध शहर है। यहां की लोकेशन, खाना, मेहमानवाजी से काफी प्रभावित हुआ हुआ मैं। उन्होंने बताया कि फिलहाल इकबाल मैदान पर अरबाज खान प्रोडक्शन की फिल्म शूटिंग चल रही है। इसके बाद भोपाल में मेरी अगली फिल्म पटना शुक्ला की शूटिंग होगी'। प्रमुख सचिव शुक्ला और अपर प्रबंध संचालक विवेक श्रोत्रिय ने उनका स्वागत किया।
Published on:
28 Nov 2022 12:49 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
