1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘गदर गर्ल’ एक्ट्रेस अमीषा पटेल की जान को खतरा, ट्वीट कर जताई आशंका

कार्यक्रम में जान का खतरा

2 min read
Google source verification
ameesha-patel.png

भोपाल। एक्ट्रेस अमीषा पटेल को जान का खतरा सता रहा है। अमीषा पटेल ने खुद ट्वीट कर यह आशंका जताई। एक्ट्रेस एक कार्यक्रम में प्रस्तुति देने खंडवा पहुंची थीं जिसके बाद उन्होंने ट्वीट कर कहा कि वहां मैं डरी हुई थी. हालांकि उन्होंने अपनी सुरक्षा व्यवस्था के लिए स्थानीय पुलिस को धन्यवाद भी दिया।

23 अप्रैल की रात को अभिनेत्री अमीषा पटेल मां नवचंडी देवीधाम के आयोजन में प्रस्तुति देने के लिए खंडवा पहुंचीं थीं। वहां मंच पर कुछ सेकेंड के लिए उन्होंने एक गीत पेश किया और करीब तीन मिनट बाद ही वापस इंदौर के लिए रवाना हो गई थीं। अमीषा पटेल के अचानक कार्यक्रम छोड़कर चले जाने पर लोग और आयोजक नाराज हो उठे थे. इतना ही नहीं वे मंदिर दर्शन करने भी नहीं गईं. उनके इस व्यवहार पर विरोध शुरु हो गया और रविवार को इस संबंध में सिटी कोतवाली में शिकायत भी गई।

इसके बाद गुरुवार को अमीषा पटेल ने अपने Twitter अकाउंट पर ट्वीट कर खंडवा में आयोजन के दौरान अनहोनी की आशंका के कारण आयोजन छोड़ने की बात लिखी। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि आयोजन करने वाली कंपनी की व्यवस्थाएं बेहद खराब थीं। मुझे अपनी जान की सुरक्षा के प्रति डर लगने लगा था पर स्थानीय पुलिस ने मेरी पूरी हिफाजत की. उन्होंने इसके लिए पुलिस को शुक्रिया भी जताया।

बताया जा रहा है कि कार्यक्रम में करीब सात—आठ हजार दर्शक थे। वीआइपी पास वाले कई दर्शन अमीषा पटेल के पास जाकर फोटो खिंचवाने की कोशिश कर रहे थे। इससे वे झल्ला उठीं. इसे लेकर मंच से उनके पास जाकर फोटो नहीं खिंचवाने का ऐलान भी किया गया था। इधर मोघट थाना प्रभारी ईश्वर सिंह चौहान का कहना है कि मैं भी वहीं पर था। भीड़ जरूर थी लेकिन फिल्म अभिनेत्री अमीषा पटेल के साथ किसी तरह की अभद्रता नहीं हुई थी।

यह है पूरा मामला
हर वर्ष मां नवचंडी देवीधाम के स्थापना दिवस पर मेला व सांस्कृतिक कार्यक्रम होते हैं। समापन अवसर पर फिल्म स्टार नाइट का आयोजन किया जाता है। फिल्म स्टार नाइट के लिए अमीषा पटेल का डांस कार्यक्रम तय था जिसके लिए चार लाख रुपए दिए गए। अमीषा पटेल रात साढ़े आठ बजे खंडवा आईं और लगभग साढ़े नौ बजे मंच पर पहुंची. करीब तीन मिनट की प्रस्तुति देने के बाद वे मंच से उतरकर मुंबई के लिए रवाना हो गईं थी।