2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अदालत में बुजुर्ग सास ने कहा- बहू पीटती है, जज बोलीं-मैं हूं, मत घबराओ

Adalat 2019: नेशनल लोक अदालत में जजों ने पक्षकारों के बीच बैठकर कराए राजीनामे

2 min read
Google source verification
court_judgement.png

भोपाल. जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में शनिवार को आयोजित नेशनल लोक अदालत ( National Lok Adalat 2019 ) में न्यायाधीशों ने पक्षकारों के बीच बैठकर मुकदमों के गुण- दोषों के बारे में बताया। लोक अदालत में बडे पैमाने पर पक्षकारों के बीच राजीनामे हुए।

MUST READ : 6 फीट से ज्यादा ऊंची प्रतिमाओं पर लगी रोक

पारिवारिक विवाद के एक मामले में मंगलवारा निवासी 75 वर्षीय बुजुर्ग मां रामकुंवर बाई ने दो बेटों एवं बहू के खिलाफ भरण-पोषण का केस लगाया था। बेटों ने एक साल पहले मां को घर से निकाल दिया था, तब से वह मन्दिर में रह रही थीं।

कुटुंब न्यायालय में मां, दोनों बेटों और बहू को बुलाया गया था। बहू को देखते ही मां बोली- जज साहब बहू बहुत पीटती है। यह सुनकर न्यायाधीश भावना साधौ ने कहा घबराओ मत मैं हू न। जज ने पहले बहू को फटकारा, फिर समझाइश दी कि बुजुर्ग सास को अब अपने बच्चे जैसा समझो। इस पर बेटे- बहू ने वृद्ध मां के पैर छुए। मां को साथ रखने और 5 हजार रुपए महीना देने का समझौता हुआ।

MUST READ : मूसलाधार बारिश से जमीन में धंस गया मकान

परिवार के साथ पर्यावरण को बचाने की मिली सीख: परिवारिक विवाद के मामलों में वर्षों से अलग रह रहे पति-पत्नी, जजों की समझाइश के बाद साथ रहने को राजी हुए। कुटुम्ब न्यायालय के न्यायाधीश आरएन चन्द की अदालत में समझौते के बाद पति-पत्नी को पौधा सौंपा गया।

जज ने दोनों को बताया कि परिवार- पर्यावरण एक समान है। जैसे पौधा नियमित देखभाल के बाद फलदार बनता है, वैसी परिवारिक रिश्तों में सामन्जस्य बनाने पर परिवार फलता- फूलता है। करोंद निवासी पति- पत्नि ने कोर्ट रूम में एक दूसरे का वरमाला पहनाई व परिवार के साथ पर्यावरण को बचाने का संकल्प लिया।

MUST READ : पानी-पानी हुआ प्रदेश, टूटा रेकॉर्ड, 48 घंटों में भारी बारिश की चेतावनी

1341 मुकदमों में 23 करोड 70 लाख के समझौते

जिला अदालत में 1341 मुकदमों का निराकरण कर 23 करोड 70 लाख के समझौते हुए। जिला एवं सत्र न्यायाधीश राजेन्द्र कुमार वर्मा और रजिस्ट्रार अभिताभ मिश्रा के निर्देशन में लोक अदालत का आयोजन हुआ। मोटर दुर्घटना क्लेम के 172 मामलों में 10 करोड 13 लाख अवार्ड पारित किए गए, चेक बाउंस के 253 मामलों में 52 लाख रूपयेके समझौते हुए, सिविल के 21 मामलों में 51 लाख, बिजली चोरी के 55 मामलों में 12 लाख 54 हजार रूपये पक्षकारों ने जमा कराये। इसके अलावा प्रीलिटिगेशन के 525 मामलों में साढे 15 लाख रूपये के अवार्ड पारित हुए।