
special train
भोपाल। बसों पर रोक और विमानों की संख्या में गिरावट का असर ट्रेनों (indian railway) पर दिखने लगा है। उप्र पहुंचाने वाली कामायनी, गोरखपुर एक्सप्रेस सहित अन्य ट्रेनों पर दबाव बढ़ा है, जिसके चलते वेटिंग लिस्ट लंबी हो रही है। हालांकि दिल्ली, मुंबई, चेन्नई जाने वाली ट्रेनों में कम भीड़ होने से कंफर्म टिकट मिल रहे हैं।
सीनियर डीसीएम विजय प्रकाश के अनुसार दिल्ली के लिए कम यात्री होने से हबीबगंज-नई दिल्ली शताब्दी एक्सप्रेस स्थगित है। उप्र के लिए अतिरिक्त ट्रेनों का संचालन हो रहा है। कुछ ट्रेनों को सप्ताह में चार बार चलाकर राहत देने की कोशिश की जा रही है। सीनियर डीसीएम की अध्यक्षता में बनी समिति यात्रियों की संख्या के हिसाब से ट्रेनों की जरूरत का चार्ट तैयार कर रही है। जल्द ही उप्र के रूट पर अतिरिक्त ट्रेनों की घोषणा हो सकती है।
जनरल में भी वेटिंग
ट्रेन में कंफर्म टिकट वाले ही सफर कर सकते हैं। जनरल डिब्बों में भी आरक्षण सुविधा है। उप्र जाने वाली सभी ट्रेनों की जनरल बोगियों में भी टिकट की लंबी वेटिंग है।
नेगेटिव रिपोर्ट जरूरी
जाने वाली मंगला एवं गोवा एक्सप्रेस में यात्रियों को कोरोना संक्रमण की नेगेटिव रिपोर्ट दिखाना अनिवार्य है। ट्रेन से गोवा जाने वालों को गंतव्य स्टेशन पहुंचने के पूर्व 72 घंटों के भीतर कराई गई।
Published on:
13 May 2021 01:21 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
