18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नवोदय में प्रवेश का सुनहरा मौका, बढ़ गई अंतिम तिथि

नवोदय स्कूलों में प्रवेश आवेदन 25 तक, 9वीं में प्रवेश के लिए मौका

less than 1 minute read
Google source verification
admission_in_navoday_vidyalay_1.png

नवोदय स्कूलों में प्रवेश आवेदन 25 तक

भोपाल. गांव या दूर-दराज के बच्चों को अच्छी शिक्षा मुहैया कराने के लिए केंद्र सरकार द्वारा जवाहर नवोदय विद्यालय का संचालन किया जा रहा है. इन स्कूलों में बच्चों को आवास और भोजन की भी सुविधा प्रदान की जाती है. केंद्र के इन स्कूलों में अपने बच्चों का भविष्य संवारने के लिए हर कोई उन्हें यहां भर्ती कराना चाहता है. इस बार ऐसे लोगों को अच्छा मौका मिल रहा है. केंद्र सरकार ने नवोदय स्कूलों में बच्चों के प्रवेश के लिए एक और मौका दे दिया है.

जवाहर नवोदय विद्यालय में कक्षा 9वीं में बच्चों को प्रवेश का यह मौका मिल रहा है. 9 वीं क्लास में रिक्त स्थानों पर इन बच्चों को प्रवेश दिया जाएगा. इसके लिए बच्चों को ऑनलाइन आवेदन करना होगा. अच्छी बात यह है कि नवोदय स्कूल में 9 वीं क्लास में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ा दी गई है। इस संबंध में केंद्रीय नवोदय स्कूल मेनेजमेंट द्वारा आदेश जारी कर दिए गए हैं.

नए आदेश के अनुसार नवोदय स्कूल में क्लास 9 वीं में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन अब 25 अक्टूबर कर सकेंगे. नवोदय स्कूल के प्राचार्य ने बताया कि क्लास 9 वीं में प्रवेश के लिए ये ऑनलाइन आवेदन सत्र 2023-24 के लिए ही किए जा सकेंगे.

जवाहर नवोदय विद्यालय प्रबंधन ने यह स्पष्ट किया है कि बच्चे कक्षा 9वीं में केवल रिक्त स्थानों पर ही प्रवेश के लिए पात्र होंगे. इच्छुक बच्चे इसके लिए 25 अक्टूबर तक आवेदन कर सकते हैं। अभ्यर्थी इस संबंध में जवाहर नवोदय विद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। जवाहर नवोदय विद्यालय में प्रवेश के लिए यह आवेदन पूरी तरह मुफ्त होगा.