30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अलर्टः एक हफ्ते में तीन गुना बढ़े रोज मिलने वाले मरीज

कोरोना फिर पसारने लगा पांव, हालांकि प्रदेश की 57 फीसदी आबादी को पहला डोज लग चुका है

2 min read
Google source verification
corona_alert_mp.png

भोपाल. प्रदेश में कोरोना संक्रमण के केस फिर बढ़ने लगे हैं। लगातार दूसरे दिन रविवार को राज्य में 22 नए मरीज मिले। शनिवार को भी 22 केस सामने आए थे। इंदौर में कई महीनों के बाद रविवार को अचानक नए केस बढ़े हैं। यहां कोरोना के 9 नए मरीज मिले हैं, जबकि पिछले कई दिनों से यहां अधिकतम 3 से 4 केस आ रहे थे।

प्रदेश में संक्रमण दर 0,03 प्रतिशत पर पहुंच गई है। वर्तमान में एक्टिव प्रकरणों की संख्या 122 है। बढ़ते संक्रमण को देखते हुए कोरोना जांच की संख्या बढ़ा दी गई है। रविवार को 69 हजार से अधिक लोगों की जांचें की गईं। बता दें कि 28 अगस्त को प्रदेश में सात मरीज मिले थे। इसके बाद से बढ़ोतरी जारी है। जबलपुर, भोपाल और सागर में ज्यादा मरीज मिल रहे हैं।

Must See: जिन्होंने जान बचाई वो ही नहीं लगा रहे टीका

राज्य में कब कितने कोरोना मरीज मिले























































तारीखनएएक्टिव
28 अगस्त0779
29 अगस्त1280
30 अगस्त1075
31 अगस्त1079
01 सितंबर1183
02 सितंबर1191
03 सितंबर18101
04 सितंबर22114
05 सितंबर22122

Must See: हेल्पलाइन पर पूछे बेतुके सवाल शादी करवा देंगे मोबाइल रिचार्ज कर दो

बढ़ते संक्रमण पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी चिंता जता चुके हैं। एक दिन पहले ही उन्होंने कहा था कि मरीजों की संख्या बढ़ने के संकेत हैं कि हम फिर सावधान हो जाएं। उन्होंने क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप के सदस्य और प्रभारी मंत्रियों से भी जायजा लेने के लिए कहा था।

Must See: नबालिग को लगाई दी वैक्सीन मुंह से निकलने लगे झाग

हालांकि राहत की बात यह है कि प्रदेश में अब तक 57 फीसदी आबादी को कोविड बैक्सीन का पहला डोज लगचुका है। सरकार का प्रयास है कि 31 दिसंबर तक राज्य की सो फीसदी आबादी को वैक्सीन का पहला डोज लग जाए। इसे लेकर प्रदेश में वैक्सीनेशन महाअभियान भी चलाए गए।

Must See: ग्वालियर-चंबल में बाढ़ से तबाही केंद्र से मांगे 2043 करोड़