1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

वृद्धावस्था पेंशन की राशि बढ़ी, सीएम शिवराज ने किया ऐलान, जानिए अब कितनी मिलेगी पेंशन

भोपाल के इस्लामनगर के नाम बदलकर जगदीशपुर किए जाने पर हुए कार्यक्रम के दौरान सीएम शिवराज ने की घोषणा

2 min read
Google source verification
bhopal.jpg

भोपाल. भोपाल के इस्लामनगर का नाम बदलकर जगदीशपुर कर दिया गया है। नाम बदले जाने के बाद जगदीशपुरा में मंगलवार को कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें शामिल होने के लिए सीएम शिवराज सिंह चौहान भी जगदीशपुर पहुंचे। यहां सीएम के पहुंचते ही लोगों ने फूल बरसाए और उनका भव्य स्वागत किया। इस दौरान सीएम शिवराज सिंह ने लोगों को करोड़ों की सौगात तो दी ही साथ ही वृद्धावस्था पेंशन योजना में को लेकर बड़ा ऐलान किया। सीएम ने मंच से ऐलान करते हुए कहा कि अब बुजुर्गों को 600 रुपए की जगह सरकार 1000 रुपए पेंशन देगी।

सीएम ने बताया इतिहास
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने मंच से संबोधित करते हुए कहा कि आज हम सबका मन आनंद और प्रसन्नता से भर गया है। 308 साल पहले जो अन्याय और बर्बरता एक अफगानी ने की थी, वो भारत की मिट्टी में पैदा होने वाले भारतीय नहीं थे। ये जगदीशपुर राजपूतों ने बसाया था। यहां के शासक राजा नरसिंहदेव थे। दोस्ती की खातिर उन्हें भोज पर बुलाया गया वो गये। लेकिन भोज करते समय तंबू गिराकर दोस्त मोहम्मद के सिपाहियों ने उन्हें काट डाला। ये जो हलाली डैम है इसका नाम हलाली डैम इसलिए है, क्योंकि यहां लोग हलाल कर दिए गए थे। रानियों ने भी जल जौहर कर त्याग कर दिया। धोखे से छल से कपट से गांव का नाम बदला गया। इसी दौरान सीएम ने बुजुर्गों को दी जाने वाली वृद्धावस्था पेंशन की राशि 600 रुपए से बढ़ाकर 1 हजार रुपए करने का ऐलान भी किया।

यह भी पढ़ें- आज से इस्लामनगर कहलाएगा जगदीशपुर, देखें वीडियो

कांग्रेस पर बरसे सीएम शिवराज
इस दौरान सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस पर भी जमकर निशाना साधा। सीएम शिवराज ने मंच से कहा कि जब केन्द्र में कांग्रेस की सरकार थी। तब भी हमने इस्लामनगर का नाम जगदीशपुर करने का प्रस्ताव भेजा था लेकिन तब कांग्रेस की सरकार ने कहा कि यह असंभव है। लेकिन नरेंद्र मोदी और भारतीय जनता पार्टी ने अब इसे संभव कर दिखाया। कांग्रेस पर निशाना साधते हुए सीएम शिवराज सिंह ने कहा कि विकास यात्रा चल रही है तो कमलनाथ कह रहे हैं कि यह निकास यात्रा है। ऐसा नाम दे रहे हैं, हमने भी नाम निकाल दिया और जगदीशपुर कर दिया ये है विकास यात्रा। हमने लाड़लियों के लिए योजना बनाई। बीच में कमलानाथ आए बोले शिवराज सिंह 27, हज़ार देते थे हम 51,000 देंगे। बेटी घर चली गई विदा हुए साल भर हो गया लेकिन कमलनाथ ने कुछ नहीं दिया।

देखें वीडियो- मंत्री जी को किसी ने लगा दी किवांच, खुजा-खुजा कर हुए परेशान