
Anju in Pakistan Anju Love Story: अपने फेसबुक फ्रेंड से मिलने पाकिस्तान गई भारत की अंजू रफाइल उर्फ फातिमा अब पाकिस्तान से लगातार फोन करके अपने पति को धमकियां दे रही हैं। अंजू के परिजनों ने अब एक और नया खुलासा किया है। उनका कहना है कि अंजू की किसी भी बात पर उन्हें भरोसा नहीं है। वह जो भी कर रही है नसरुल्लाह और पाकिस्तानी लोगों के इशारों पर कर रही है। उसका एक बयान भी पाकिस्तानियों का ही इशारा है। इसलिए वे उसकी किसी भी बात पर भरोसा नहीं करते हैं।
अंजू ने अपने पति को दी धमकी
अब परिजनों का कहना है कि अंजू पाकिस्तान से बार-बार पति को फोन करके धमकी दे रही है। उसकी धमकियों से खफा पति अरविंद का कहना है कि उसने अंजू से साफ कह दिया है कि अगर वह भारत लौटी तो भी वह उसे नहीं अपनाएगा। आपको बता दें कि ग्वालियर के बोना गांव की रहने वाली अंजू अपने घरवालों को बिना बताए पाकिस्तान चली गई थी। उसे पाकिस्तान गए लगभग 11 दिन हो गए हैं। दो दिन पहले ही अंजू ने अपने पति अरविंद से बात कर उसे धमकी दी कि वह भारत आएगी और अपने बच्चों को साथ लेकर पाकिस्तान लौट जाएगी।
पिता का भड़का गुस्सा
अंजू के धमकी देने और बच्चों को पाकिस्तान ले जाने वाली बात से अंजू के पिता गया प्रसाद थामस और अन्य परिजन गुस्से से भरे हुए हैं। उनका कहना है कि यह सब अंजू वहां के लोगों के इशारे पर बोल रही है। वहीं, अंजू के पिता ने भी सार्वजनिक रूप से मीडिया को दिए बयानों में अपनी बेटी से सारे रिश्ते तोड़ लिए हैं। उनके मुताबिक वे ऐसी बेटी के पिता होने से शर्मिंदा हैं और उनका नाम उनकी बेटी अंजू के साथ न जोड़ा जाए। अंजू के भाई डेविड ने बताया कि पिता ने व्हाट्स ऐप कॉल के जरिए पाकिस्तान में अंजू से संपर्क करने की कोशिश की थी, लेकिन उसने फोन नहीं उठाया। इसके बाद पिता ने वॉइस मैसेज भेजा, लेकिन अंजू ने उसका भी कोई जवाब नहीं दिया। अगले दिन अंजू के पिता के पास मैसेज आता है कि 'मैं तुम्हारे लिए मर चुकी हूं, मेरा अब आपसे कोई संबंध नहीं है।'
मामले में खुफिया एजेंसियां कर रही जांच
इस मामले को लेकर गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने जांच के आदेश दे दिए हैं। खुफिया एजेंसियां भिवाड़ी में सीआइडी के संपर्क में है। एक टीम को भिवाड़ी भी भेजा जाएगा और उसके पति से पूछताछ की जाएगी।
ये भी पढ़ें: ALERT: खतरनाक है यह आलू, खाने से हो सकता है कैंसर
Updated on:
02 Aug 2023 04:44 pm
Published on:
02 Aug 2023 04:39 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
