3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Anju in Pakistan: अब पति को धमकी दे रही अंजू, बच्चों को भी छीनकर ले जाएगी पाकिस्तान

Anju in Pakistan Anju Love Story: अंजू के परिजनों ने अब एक और नया खुलासा किया है। उनका कहना है कि अंजू की किसी भी बात पर उन्हें भरोसा नहीं है। वह जो भी कर रही है नसरुल्लाह और पाकिस्तानी लोगों के इशारों पर कर रही है...

2 min read
Google source verification
anju_in_pakistan_ab_pati_ko_de_rahi_dhamki_anju_ki_love_story_bacchon_ko_sath_lekar_pakistan_jaungi.jpg

Anju in Pakistan Anju Love Story: अपने फेसबुक फ्रेंड से मिलने पाकिस्तान गई भारत की अंजू रफाइल उर्फ फातिमा अब पाकिस्तान से लगातार फोन करके अपने पति को धमकियां दे रही हैं। अंजू के परिजनों ने अब एक और नया खुलासा किया है। उनका कहना है कि अंजू की किसी भी बात पर उन्हें भरोसा नहीं है। वह जो भी कर रही है नसरुल्लाह और पाकिस्तानी लोगों के इशारों पर कर रही है। उसका एक बयान भी पाकिस्तानियों का ही इशारा है। इसलिए वे उसकी किसी भी बात पर भरोसा नहीं करते हैं।

अंजू ने अपने पति को दी धमकी

अब परिजनों का कहना है कि अंजू पाकिस्तान से बार-बार पति को फोन करके धमकी दे रही है। उसकी धमकियों से खफा पति अरविंद का कहना है कि उसने अंजू से साफ कह दिया है कि अगर वह भारत लौटी तो भी वह उसे नहीं अपनाएगा। आपको बता दें कि ग्वालियर के बोना गांव की रहने वाली अंजू अपने घरवालों को बिना बताए पाकिस्तान चली गई थी। उसे पाकिस्तान गए लगभग 11 दिन हो गए हैं। दो दिन पहले ही अंजू ने अपने पति अरविंद से बात कर उसे धमकी दी कि वह भारत आएगी और अपने बच्चों को साथ लेकर पाकिस्तान लौट जाएगी।

ये भी पढ़ें: State Level Sports Awards of MP 2022-23 : इन बेस्ट खिलाड़ियों के खाते में पहुंचेंगे 2-2 लाख रुपए, इन्होंने जीता Lifetime Achievement Award

पिता का भड़का गुस्सा

अंजू के धमकी देने और बच्चों को पाकिस्तान ले जाने वाली बात से अंजू के पिता गया प्रसाद थामस और अन्य परिजन गुस्से से भरे हुए हैं। उनका कहना है कि यह सब अंजू वहां के लोगों के इशारे पर बोल रही है। वहीं, अंजू के पिता ने भी सार्वजनिक रूप से मीडिया को दिए बयानों में अपनी बेटी से सारे रिश्ते तोड़ लिए हैं। उनके मुताबिक वे ऐसी बेटी के पिता होने से शर्मिंदा हैं और उनका नाम उनकी बेटी अंजू के साथ न जोड़ा जाए। अंजू के भाई डेविड ने बताया कि पिता ने व्हाट्स ऐप कॉल के जरिए पाकिस्तान में अंजू से संपर्क करने की कोशिश की थी, लेकिन उसने फोन नहीं उठाया। इसके बाद पिता ने वॉइस मैसेज भेजा, लेकिन अंजू ने उसका भी कोई जवाब नहीं दिया। अगले दिन अंजू के पिता के पास मैसेज आता है कि 'मैं तुम्हारे लिए मर चुकी हूं, मेरा अब आपसे कोई संबंध नहीं है।'

मामले में खुफिया एजेंसियां कर रही जांच

इस मामले को लेकर गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने जांच के आदेश दे दिए हैं। खुफिया एजेंसियां भिवाड़ी में सीआइडी के संपर्क में है। एक टीम को भिवाड़ी भी भेजा जाएगा और उसके पति से पूछताछ की जाएगी।

ये भी पढ़ें: ALERT: खतरनाक है यह आलू, खाने से हो सकता है कैंसर

ये भी पढ़ें: Cheetah in Kuno: कूनो से फिर दुखद खबर, एक और मादा चीता की मौत, जंगल में पड़ा मिला शव