बता दें कि, मामला शहर के हनुमानगंज थाना इलाके के अंतर्गत आने वाले छोला धर्म कांटा इलाके के शिव मंदिर का है। लोगों का आरोप है कि, देर रात असामाजिक तत्वों ने भगवान शिव का शिवलिंग तोड़ा है। सावन के महीने में अराजक तत्वों द्वारा माहौल बिगाड़ने की कोशिश की गई है।
यह भी पढ़ें- अब बंद होंगे इन नियमों का पालन न करने वाले अस्पताल, मरीज भी न जाएं, जबलपुर घटना से एक्शन में सरकार
मामला शांत कराने में जुटी पुलिस
हनुमानगंज इलाके में सड़क किनारे स्थित शिव मंदिर में शिवलिंग के साथ कई मूर्तियां स्थापित हैं। सुबह अचानक लोगों की नजर मंदिर में टूटे शिवलिंग पर पड़ी, जो क्षतिग्रस्त था।घटना की सूचना इलाके में पैल गई, जिसके बाद एकाएक वहां क्षेत्रीय लोगों की भारी भीड़ इकट्ठी हो गई। पुलिस और प्रशासन की टीम भी मौके पर पहुंच गई। इसके बाद हनुमानगंज थाने में एफआईआर दर्ज की गई है। शिकायतकर्ता ने सुबह 4 से 6 के बीच शिवलिंग को अज्ञात व्यक्ति द्वारा तोड़े जाने का ज़िक्र है। एफआईआर में कायराना करतूत बताते हुए धार्मिक भावना को ठेस पहुंचाने का आरोप लगाया गया है। फिलहाल मामले को शांत कराने का प्रयास किया जा रहा है।