27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Artifical Intelligence: प्रेजेंटेशन-फोटो-रील की एडिटिंग में हेल्प कर रहा AI, नहीं होगी स्पेलिंग मिस्टेक

Artificial Intelligence: आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस 21वीं सदी की एक ऐसी तकनीक साबित होती जा रही है जिसने हर क्षेत्र में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है। शहर के कुछ युवा एआई का उपयोग करके कॉलेज के लिए प्रेजेंटेशन बना रहे हैं तो कुछ इंस्टाग्राम में अपनी फोटो के कैप्शन के लिए एआई की मदद ले रहे हैं। रोबोटिक्स और मशीन लर्निंग जैसे बड़े कामों के बाद अब एआई रोजमर्रा की जिंदगी में शामिल होता जा रहा है। युवा अपना समय बचाने के लिए भी एआई का प्रयोग कर रहे हैं।

less than 1 minute read
Google source verification
gettyimages-764781449-170667a.jpg

Artificial Intelligence

स्पेलिंग सुधारने में एआई की लेता हूं मदद

कोलार के रहने वाले ऋग्वेद उपाध्याय बताते हैं कि मेरी वोकेबलरी अच्छी नहीं है। इस वजह से मैं जब भी कुछ भी लिखता हूं, तो उसमें काफी गलतियां होती हैं। ऐसे में नेट में काफी एआई ग्रामर एक्सटेंशंस मौजूद हैं जो कि आपको स्पेलिंग मिस्टेक से तो छुटकारा दिलाते ही हैं, इसके अलावा अगर फ्रेस या कोई भी ग्रामर से रिलेटेड गलतियां होती हैं, तो वह उसे भी दूर कर देते हैं।

फोटो और रील की एडिटिंग में लेती हूं मदद

आकांक्षा सिंह कहती हैं, फोटो और रील्स को एडिट करने के लिए पहले टाइम लगता था पर अभी एआई सपोर्टेड कई ऐप्स हैं, जो मेरी जरूरत के हिसाब से खुद ब खुद एडिट कर देते हैं। एडिटिंग इफेक्ट्स और वीडियो को स्लो मोशन में कन्वर्ट करने में एआई की वजह से क्वालिटी से भी कॉम्प्रोमाइज नहीं करना पड़ता है। इसके अलावा मेरी डेली रूटीन में कई बार कैप्शन और ईमेल्स लिखने के लिए चैट जीपीटी का भी यूज करती हूं।

एक्स्ट्रा ऑर्डिनरी पीपीटी प्रेजेंटेशन बना लेता हूं

कटारा हिल्स के रहने वाले तरुण जैन बताते हैं कि धीरे-धीरे सारी चीजें चेंज हो रही हैं। वक्त बदल रहा है तो हमें भी उसके हिसाब से बदलना चाहिए। एआई सबसे ज्यादा मदद मेरी कॉलेज वर्क में करता है। मुझे हफ्ते में एक दो पीपीटी सबमिट करने पड़ते हैं। पहले नॉर्मली बहुत टाइम लगता था पर जब से चैट जीपीटी और ऐसे ऐप्स आए हैं, मेरे प्रेजेंटेशन आसानी से बन जाते हैं। एआई एक टाइम सेविंग टेक्नोलॉजी है।