scriptAssembly Election 2023 MP AAP issues second list of candidates tv actress chahat pandey cadidat of aap from Damoh Seat of MP | Assembly Election : 'आप' की दूसरी लिस्ट में चाहत पांडे का नाम, इन विवादों से चर्चा में रही है ये टीवी एक्ट्रेस | Patrika News

Assembly Election : 'आप' की दूसरी लिस्ट में चाहत पांडे का नाम, इन विवादों से चर्चा में रही है ये टीवी एक्ट्रेस

locationभोपालPublished: Oct 03, 2023 02:25:22 pm

Submitted by:

Sanjana Kumar

Assembly Election 2023 : बताते चलें कि एक समय में दमोह बीजेपी का गढ़ रहा है। लेकिन 2018 के विस चुनाव में यह सीट कांग्रेस के हिस्से आई। इस खबर में हम आपको बता रहे हैं एक्टिंग कॅरियर से लेकर राजनीतिक गलियारे में पहुंचने तक चाहत मणि पांडे का सफर...

tv_actress_chahat_pandey_aap_candidat_from_damoh_of_mp_assembly_election.jpg
chahat pandey

Assembly Election 2023 : मध्यप्रदेश में विस चुनावों को लेकर पार्टियां अपने-अपने प्रत्याशियों के नाम की लिस्ट जारी कर रही हैं। अब आम आदमी पार्टी की ओर से उम्मीदवारों के नाम की लिस्ट जारी की गई है। पार्टी की ओर से जारी यह उम्मीदवारों के नाम की दूसरी लिस्ट है। इस लिस्ट में कुल 29 उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं। इनमें से एक का नाम है चाहत पांडे। कुछ याद आया आपको? हां मुझे तो आ गया। दरअसल चाहत पांडे एक एक्ट्रेस हैं। वे कई टीवी सीरियल्स में काम कर चुकी हैं। वहीं अब राजनीति में कॅरियर शुरू कर रही हैं। आपको बता दें कि चाहत पांडे को सदस्यता के बाद आप पार्टी की ओर से दमोह विस सीट का उम्मीदवार घोषित किया गया है। बताते चलें कि एक समय में दमोह बीजेपी का गढ़ रहा है। लेकिन 2018 के विस चुनाव में यह सीट कांग्रेस के हिस्से आई। इस खबर में हम आपको बता रहे हैं एक्टिंग कॅरियर से लेकर राजनीतिक गलियारे में पहुंचने तक चाहत पांडे का सफर...

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.