28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अटल बिहारी वाजपेयी के नाम पर होंगी मध्य प्रदेश राज्य की सात स्मार्ट सिटी

अटल बिहारी वाजपेयी के नाम पर होंगी मध्य प्रदेश राज्य की सात स्मार्ट सिटी

2 min read
Google source verification
Atal Bihari Vajpayee

atal bihari vajpayee

भोपाल। पूर्व प्रधानमंत्री, भारत रत्न और बीजेपी के दिग्गज नेता अटल बिहारी वाजपेयी शुक्रवार को पंचतत्व में विलीन हो गए हैं। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की याद में मध्य प्रदेश राज्य के सात शहर (भोपाल, इंदौर, जबलपुर, ग्वालियर, उज्जैन, सागर और सतना) स्मार्ट सिटी कहलाएंगे। बता दें कि इन सारे शहरों में इंदौर शहर स्मार्ट सिटी के रूप में पहले से ही विकसित है। इतना ही नहीं पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी की याद में इन शहरों में विश्वस्तरीय लाइब्रेरी भी बनाई जाएगी। इसके अलावा कई संस्थानों के नाम भी अटल जी के नाम पर रखें जाएंगे।

ये भी होगा पूर्व पीएम अटल जी के नाम

आपको बता दें कि ग्वालियर के जिस स्कूल से अटल जी ने अपनी पढ़ाई पूरी की थी अब उस स्कूल को पहले से ज्यादा अच्छा बनाया जाएगा। इस स्कूल में स्मार्ट क्लास, प्लेनेटोरियम और म्यूजियम के साथ ही साथ अटल बिहारी वाजपेई जी की प्रतिमा भी बनाई जाएगी। साथ ही ग्वालियर शहर में रमौआ डेम के पास अटल जी का म्यूजियम भी बनाया जाएगा। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में व साथ ही चार अन्य जिलों में भी 47 करोड़ की लागत से बन रहे श्रमोदय विद्यालयों का नामकरण अटल बिहारी वाजपेई जी के नाम पर रखा जाएगा। इतना ही नहीं राज्य के कई जिलों में अटल जी की प्रतिमा और स्मृति वन भी बनवाएं जाएंगे। इस वन में अटल जी के जीवन की कई बातों की जानकारी भी दी जाएगी।

मेडिकल कॉलेज का नाम अटल जी के नाम

बता दें कि विदिशा मेडिकल कॉलेज का नाम स्व. वाजपेयी के नाम पर रखा जाएगा। साथ ही भोपाल में 600 करोड़ की लागत से बनने वाले ग्लोबल स्किल पार्क का नाम भी अटल बिहारी वाजपेयी ग्लोबल स्किल पार्क रखा जाएगा व जगह-जगह पर अटल जी की प्रतिमा को भी बनाया जाएगा। जिलों में राष्ट्र स्तरीय तीन पुरस्कार भी दिए जाएंगे। ये पुरस्कार पांच-पांच लाख रुपए के होंगे। ये पुरस्कार कवि , पत्रकार और सुशासन के लिए होंगे।