
अयोध्या में राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होने के लिए मुंबई से पैदल अयोध्या की यात्रा पर निकली शबनम शेख के खिलाफ फतवा जारी कर दिया गया है। फतवा जारी होने पर शबनम ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए करारा जवाब भी दिया है। शबनम ने कहा है कि मौलाना और मौलवी उन्हें डराना चाहते हैं और ये सब इसलिए हो रहा है कि उनका ध्यान भंग हो और यात्रा पूरी न हो पाए लेकिन मैं कहना चाहती हूं कि मैं श्रीराम की भक्त हूं डरूंगी नहीं...। फतवा जारी होने के बाद भी 21 साल की शबनम ने अपनी यात्रा जारी रखी है।
देश संविधान से चलता है शरिया से नहीं- शबनम
फतवा जारी होने की जानकारी जब 21 साल की शबनम शेख को लगी तो उन्होंने कहा वो भारत की बेटी हैं और भारत देश संविधान से चलता है न कि शरिया कानून से। मेरी आस्था भगवान राम और शिव के साथ ही अन्य देवी देवताओं में भी है। फतवा जारी करके मौलाना मौलवी मुझे डराना चाहते हैं वो मेरा ध्यान भटकाकर मेरी यात्रा भंग करना चाहते हैं लेकिन ये जान लें कि मैं श्रीराम की भक्त हूं और अंतिम सांस तक रहूंगी। मेरे माता-पिता को मेरे पहनावे से कोई दिक्कत नहीं है वो कभी इसे लेकर कमेंट नहीं करते तो फिर मौलाना मौलवी कौन होते हैं।
यह भी पढ़ें- Ram Mandir Pran Pratishtha : मोदी सरकार ने 22 जनवरी को किया छुट्टी का ऐलान, आदेश जारी
28 दिन पहले शुरू की थी पैदल यात्रा
मुंबई के नालासोपारा की रहने वाली 21 साल की शबनम शेख ने 28 दिनों पहले अयोध्या धाम के लिए यात्रा शुरू की थी। वो रोजाना अयोध्या की तरफ पैदल आगे बढ़ रही हैं। उनकी यात्रा में जगह जगह पुलिसकर्मी भी उनके साथ देखे जा सकते हैं। वहीं शबनम ने अब ये भी कहा है कि ठंड बहुत ज्यादा पड़ रही है जिसके कारण उन्हें यात्रा करने में दिक्कत हो रही है ऐसे में उन्हें लग रहा है कि वो वक्त पर अपनी यात्रा पूरी कर पाएंगी या फिर नहीं ?
यह भी पढ़ें- ये हैं रामलला के वो वस्त्र जो 32 साल पहले छुपाकर ले आया था ये शख्स, आज भी वैसी ही है चमक
Published on:
18 Jan 2024 06:45 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
