26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मुंबई से पैदल अयोध्या जा रही शबनम शेख को जारी हुआ फतवा, जानिए क्या दिया जवाब

रामलला की प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होने जा रहीं शबनम ने कहा ठंड के कारण रुक-रुककर करनी पड़ रही यात्रा, पता नहीं वक्त पर पहुंच पाऊंगी की नहीं...

2 min read
Google source verification
shabnam.jpg

अयोध्या में राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होने के लिए मुंबई से पैदल अयोध्या की यात्रा पर निकली शबनम शेख के खिलाफ फतवा जारी कर दिया गया है। फतवा जारी होने पर शबनम ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए करारा जवाब भी दिया है। शबनम ने कहा है कि मौलाना और मौलवी उन्हें डराना चाहते हैं और ये सब इसलिए हो रहा है कि उनका ध्यान भंग हो और यात्रा पूरी न हो पाए लेकिन मैं कहना चाहती हूं कि मैं श्रीराम की भक्त हूं डरूंगी नहीं...। फतवा जारी होने के बाद भी 21 साल की शबनम ने अपनी यात्रा जारी रखी है।

देश संविधान से चलता है शरिया से नहीं- शबनम
फतवा जारी होने की जानकारी जब 21 साल की शबनम शेख को लगी तो उन्होंने कहा वो भारत की बेटी हैं और भारत देश संविधान से चलता है न कि शरिया कानून से। मेरी आस्था भगवान राम और शिव के साथ ही अन्य देवी देवताओं में भी है। फतवा जारी करके मौलाना मौलवी मुझे डराना चाहते हैं वो मेरा ध्यान भटकाकर मेरी यात्रा भंग करना चाहते हैं लेकिन ये जान लें कि मैं श्रीराम की भक्त हूं और अंतिम सांस तक रहूंगी। मेरे माता-पिता को मेरे पहनावे से कोई दिक्कत नहीं है वो कभी इसे लेकर कमेंट नहीं करते तो फिर मौलाना मौलवी कौन होते हैं।


यह भी पढ़ें- Ram Mandir Pran Pratishtha : मोदी सरकार ने 22 जनवरी को किया छुट्टी का ऐलान, आदेश जारी

28 दिन पहले शुरू की थी पैदल यात्रा
मुंबई के नालासोपारा की रहने वाली 21 साल की शबनम शेख ने 28 दिनों पहले अयोध्या धाम के लिए यात्रा शुरू की थी। वो रोजाना अयोध्या की तरफ पैदल आगे बढ़ रही हैं। उनकी यात्रा में जगह जगह पुलिसकर्मी भी उनके साथ देखे जा सकते हैं। वहीं शबनम ने अब ये भी कहा है कि ठंड बहुत ज्यादा पड़ रही है जिसके कारण उन्हें यात्रा करने में दिक्कत हो रही है ऐसे में उन्हें लग रहा है कि वो वक्त पर अपनी यात्रा पूरी कर पाएंगी या फिर नहीं ?
यह भी पढ़ें- ये हैं रामलला के वो वस्त्र जो 32 साल पहले छुपाकर ले आया था ये शख्स, आज भी वैसी ही है चमक