15 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हर मंदिर हो साफ इसलिए मंत्री विश्वास सारंग ने लगाई झाड़ू, अब ये मंत्री और विधायक भी करेंगे सफाई

रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा के लिए राजधानी में भी शुरू हुई तैयारियां, राममय हो रहा पूरा शहर

2 min read
Google source verification
ram_mandir_ayodhya_inauguration_preparation_in_mp_ministers_swept_in_temples_of_rama_of_mp.jpg

अयोध्या में 22 जनवरी को होने वाले प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के पूर्व शहर राममय नजर आने लगा है। पूरे शहर में इन दिनों 22 जनवरी को राम उत्सव की तैयारियां जोर शोर से चल रही हैं। इसके लिए मंदिरों में साफ-सफाई से लेकर साज सज्जा का सिलसिला शुरू हो गया है, वहीं शहर में भी प्रमुख चौराहों पर स्वागत द्वार, लाइटिंग आदि लगना शुरू हो गई है। शहर में होने वाले आयोजनों में भी प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव की झलक दिखाई दे रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आव्हान पर शहर के मंदिरों में साफ-सफाई का सिलसिला शुरू हो गया है। हर मंदिर साफ हो, इसके लिए मंत्री, विधायकों ने भी कार्यक्रम तय कर लिए हैं।

कोलार में मंदिरों की साफ-सफाई

हुजूर विधानसभा क्षेत्र में स्थानीय विधायक रामेश्वर शर्मा द्वारा रविवार को चार इमली हनुमान मंदिर में साफ सफाई की जाएगी, इसी प्रकार 18 जनवरी को संत हिरदाराम नगर में हनुमान चालीसा का पाठ करेंगे, उसके बाद 22 जनवरी को संत हिरदाराम नगर में शोभायात्रा निकाली जाएगी और कोलार में लाइव प्रसारण कार्यक्रम में शामिल होंगे।

विधायक भागीदारी निभाएंगे

बैरसिया विधानसभा क्षेत्र के विधायक विष्णु खत्री भी मंगलवार को विधानसभा क्षेत्रों के ग्रामीण क्षेत्रों में होने वाले सफाई अभियान में पहुंचकर साफ-सफाई में भागीदारी निभाएंगे। अनेक सामाजिक संगठनों के पदाधिकारियों द्वारा चलाए जा रहे सफाई कार्यक्रम में वे शिरकत करेंगे।

मंत्री सारंग ने लगाई झाड़ू, फर्श और सीढ़ियों को धोया

रामलला प्राण प्रतिष्ठा समारोह के पूर्व शहर के मंदिरों में साफ-सफाई की शुरुआत हो गई है। इसके तहत मंत्री विश्वास सारंग ने शनिवार को अशोक विहार के दुर्गाधाम मंदिर में स्वच्छता अभियान की शुरुआत की। इस दौरान उन्होंने मंदिर पहुंच कर झाड़ू लगाई, इसके बाद पाइप से फर्श और सीढ़ियों पर पानी डाल कर वाइपर से पानी निकाला। जहां फर्श और सीढ़ियों पर जहां गंदगी दिखी वहां ब्रश से घिसाई की। इस मौके पर मंत्री सारंग ने कहा कि यह अभियान अब केवल 22 जनवरी तक ही नहीं रहेगा, बल्कि आगे भी जारी रहेगा। हर मंदिर को स्वच्छ रखने की जिम्मेदारी आगे भी जारी रहेगी। यह अभियान लगातार चलेगा।

ये भी पढ़ें :लड़कियों और महिलाओं को भूलकर भी नहीं करने चाहिएं, भगवान शिव के इस स्वरूप के दर्शन
ये भी पढ़ें :बीमा कंपनी को कोर्ट की फटकार, अब 6 फीसदी ब्याज सहित देना होगा क्लेम

राम नाम की तस्वीर वाली पतंगें बांटी

मकर संक्रांति पर राम नाम और अयोध्या वाली पतंगें भी आकाश में उड़ती दिखाई देंगी, लेकिन ये पतंग पेंच नहीं लड़ाएगी, बल्कि सादगी के साथ प्राण प्रतिष्ठा का संदेश देते हुए यह पतंगे उड़ाई जाएगी। सिंधु सेना की ओर से इन पतंगों का वितरण शनिवार को न्यू मार्केट टॉप एन टाउन में किया गया। सिंधु सेना के अध्यक्ष राकेश कुकरेजा ने कहा कि हमारे भारत की संस्कृति ही हमारी पहचान है, आज राम मंदिर का निर्माण हो चुका है, 22 को शुभारंभ होने जा रहा है, इस ऐतिहासिक पल के साक्षी बनने का उत्साह सातवें आसमान पर है, इसी निमित्त मकर संक्रांति पर राम नाम की पतंगें उड़ाई जाएंगी।

4 लाख 16 हजार घरों में अक्षत वितरण

विश्व हिंदू परिषद की ओर से अब तक भोपाल में 4 लाख 16 हजार घरों में अक्षत वितरण की जा चुकी है। परिषद के सुशील सुडेले ने बताया कि आगामी दो दिन इसके लिए महाअभियान चलाया जाएगा और दो दिनों में कार्यकर्ता हर घर तक दस्तक देंगे।

ये भी पढ़ें : सरकारी दफ्तरों में अधिकारी बढ़े, कर्मचारी घटे, अब 'बाबू जी' किस पर झाड़ेेंगे ‘रौब’
ये भी पढ़ें : सोना-चांदी, हीरा कारोबारियों के लिए सरकार ने दी 100 करोड़ की खुशखबरी, बिजनेस के साथ बढ़ेगा रोजगार