
Bageshwar Dham
बाबा धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री भी देश के अन्य कथावाचकों की तरह देशभर में अपना दरबार लगा रहे हैं। उनके आयोजनों में नेताओं से लेकर अभिनेताओं तक की हाजिरी लग रही है। हाल में धीरेंद्र शास्त्री कन्याओं के विवाह समारोह को लेकर भी खासे चर्चा में रहे। उनके समारोह में कई दिग्गज लोगों ने शिरकत की थी।
धीरेंद्र शास्त्री की सिद्धी को लेकर लगातार सवाल उठते रहते हैं। लोग जानना चाहते हैं कि आखिर वो क्या बात है जो बाबा एक कलम के सहारे लोगों का भविष्य लिख दे रहे हैं। वहीं अभी हाल फिलहाल में पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह बता रहे हैं कि वह अपने पैस भक्तों से क्यों नहीं छुलबाते हैं। बाबा के दर्शन से लेकर उनके पैर छूने के लिए भी लाखों भक्त घंटों इंतजार करते हैं, लेकिन बाबा अपने पैर किसी से नहीं छुआते. इसके पीछे भी खास वजह है। ये वजह खुद बाबा धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने एक टीवी पर दिए साक्षात्कार में बताई थी।
क्यों नहीं छूने देते पैर
बाबा धीरेंद्र शास्त्री की मानें तो वो अपने पैर किसी को छूने नहीं देते इसके पीछे दो कारण हैं। पहला ये कि बाबा बताते हैं कि उनके पास बालाजी का मुगदर है। इस मुगदर को वो अपनी साधना बताते हैं. इस साधना को चलते वे किसी को खुद को छूने नहीं देते खास तौर पर पैरों को छूना मना है। बाबा कहते हैं कि छूने से उनकी साधना भंग हो सकती है. इतना ही नहीं बाबा की मानें तो अगर कोई उनके पैर छू ले तो उनके शरीर पर भी इसका असर पड़ सकता है।
दूसरा कारण धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने बताया कि आप लोगों को प्रणाम करना नहीं आता है। क्योंकि आप लोग घुटनों को छूते हैं। क्या घुटनों में आशीर्वाद है क्या। मतलब आप मिसकॉल सी मारते हैं। उन्होंने आगे कहा कि पैर छुने का ढंग नहीं आता है।
4 बार छू लिए पैर क्यों ?
बागेश्वर धाम बाबा ने फोटो पर दिख रहे व्यक्ति से पैर छूने को कहा। एक बार नहीं उन्होंने बार-बार पैर छूने के लिए बोला। ऐसा इसलिए क्योंकि बाबा अपने इस भक्त की सौम्यता और निश्छल स्वभाव से बहुत खुश हो गए है। इसलिए उन्होंने अपने इस भक्त को पैर छूने दिए।
Published on:
09 Jan 2024 12:14 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
बर्खास्तगी के बाद 13 साल से घर में थे पिता, वर्ल्ड चेंपियन क्रिकेटर बेटी ने फिर लगवा दी सरकारी नौकरी

