
Bageshwar Dham Sarkar
भोपाल। देशभर में सुर्खियां बटोर चुके पंडित धीरेंद्र शास्त्री से जुड़ी एक और बड़ी खबर सामने आ रही है। बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री जल्द ही शादी करने जा रहे हैं। इस बात की जानकारी उन्होंने मीडिया से बातचीत में दी है। बिना बनाए ही दूसरों के मन की बात और समस्याएं कागज पर लिख देने वाले बाबा बागेश्वर धाम प्रमुख पंडित धीरेन्द्र शास्त्री ने अपने मन की बात बता दी है।
बीते दिनों पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पंडित धीरेन्द्र शास्त्री ने जल्द ही शादी करने का ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि हम जल्द ही सेहरा सजाएंगे। इस दौरान उन्होंने आगे कहा कि हम हिंदू संस्कृति के सिपाही हैं और हमारी संस्कृति में विवाह माता-पिता की आज्ञा से होता है जहां भी माता-पिता आज्ञा देंगे वो शादी कर लेंगे।
पत्रकारों ने उनसे उनकी दुल्हन के बारे में पूछा तो वे कुछ नहीं बोले। आपको बता दें कि उनकी शादी को लेकर बीते दिनों सुर्खियों में आई एक युवती ने दावा किया है कि उनकी शादी धीरेंद्र से होने वाली है। हालांकि पुष्टि न होने के चलते हम आपको उनको नाम नहीं बता सकते हैं।
खुद बताई शादी करने की वजह
बागेश्वर धाम के प्रेस कॉन्फ्रेंस हॉल में धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि कुछ खत उनके पास आए हैं जिनमें से उनके कुछ खतों को छांटा और जब पढ़ा तो उनमें तरह तरह की बातें लिखी थीं। एक खत में तो सीधी धमकी थी कि आगर आप बारात लेकर नहीं आएंगे तो मैं आत्महत्या कर लूंगी। इतना ही नहीं और भी इमोशनल बातें लिखी थीं। हमने इस बारे में खूब सोचा और टीम को भी बताया। धीरेन्द्र शास्त्री ने कहा कि साधु को बर्बाद करना बहुत सस्ता है इसलिए हमने प्रण लिया है कि जल्द ही हम शादी कर लेंगे।
रामलला विराजेंगे तो रसगुल्ला बांटूंगा
वहीं 22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री ने कहा कि मेरा मन तो है कि उस दिन खुद अपने हाथों से साधु संतों को अपने रसगुल्ला खिलाऊं, खुद खाऊं और रामलला का गाना बजाकर झूमकर नाचूं। रामलला की प्राण प्रतिष्ठा से तो हनुमान जी बेहद प्रसन्न होंगे।
Updated on:
04 Jan 2024 10:02 am
Published on:
04 Jan 2024 09:59 am
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
