23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

लोकसभा चुनाव 2024 से पहले सरकारी कर्मचारियों के अवकाश पर प्रतिबंध, लगने वाली है आचार संहिता

Election code of conduct- मध्यप्रदेश के बैतूल जिले के कलेक्टर नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी ने पूरे जिले के सरकारी विभागों के अधिकारियों और कर्मचारियों की छुट्टी पर प्रतिबंध लगाया...।

2 min read
Google source verification

भोपाल

image

Manish Geete

Mar 11, 2024

ban_on_leave_of_government_officials_and_employees.png

आचार संहिता से पहले सरकारी विभागों के अधिकारियों और कर्मचारियों के अवकाश पर प्रतिबंध लगाया।


lok sabha election 2024 date- लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारी लगभग अंतिम दौर में है। सरकारी कर्मचारियों को भी चुनाव में ड्यूटी के लिए तैयार रहना होगा। कभी भी चुनाव की आदर्श आचार संहिता लग सकती है। कोई भी कर्मचारी और अधिकारी कलेक्टर या अधिकृत अधिकारी की पूर्व अनुमति के बगैर अवकाश पर नहीं जा सकेगा और न ही हेड क्वार्टर छोड़ पाएगा।

लोकसभा निर्वाचन 2024 की कार्य व्यवस्था एवं निर्वाचन के क्रियान्वयन के लिए बैतूल जिले के शासकीय विभागों के अधिकारियों, कर्मचारियों के अवकाश पर कलेक्टर नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी ने प्रतिबंध लगा दिया है। कलेक्टर द्वारा अधिकृत अधिकारी की पूर्व अनुमति के बिना कोई भी अधिकारी, कर्मचारी अवकाश पर नहीं जा सकेंगे और न ही मुख्यालय छोड़ेंगे। समक्ष अधिकारी भी अपने अधिनस्थ किसी भी अधिकारी, कर्मचारी का अवकाश स्वीकृत नहीं कर सकेंगे। कलेक्टर ने अवकाश स्वीकृ ति एवं अवकाश संबंधी अनापत्ति जारी करने के लिए जिला पंचायत सीईओ अक्षत जैन को अधिकृत किया है।

संबंधित खबरःlok sabha election date 2024: मार्च में आचार संहिता, 7 चरणों में हो सकते हैं लोकसभा चुनाव

लोकसभा चुनाव 2024 की आचार संहिता इस सप्ताह या अगले सप्ताह कभी भी लग सकती है। केंद्रीय चुनाव आयोग की तैयारी भी लगभग अंतिम दौर में है। चुनाव आयोग इस बार भी पिछली बार की ही तरह चुनाव कराने की कोशिश कर रहा है। हाल ही में दो बार हुई चुनाव आयोग की प्रेस कांफ्रेंस में भी मुख्य चुनाव आयोग राजीव कुमार ने कहा था कि पिछली बार की ही तरह चुनाव समय पर कराने के प्रयास किए जा रहे हैं। गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव 2019 की आचार संहिता 10 मार्च को लगी थी। इसी दिन चुनाव आयोग ने प्रेस कांफ्रेंस कर तारीखों का ऐलान किया था। इसके बाद अप्रैल और मई में 7 चरणों में मतदान हुआ था। 23 मई को वोटों की गिनती हुई थी। 30 मई को पीएम नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री पद की शपथ ले ली थी।

मध्यप्रदेश की 29 लोकसभा सीटों पर चुनाव होगा। एक सीट पर कांग्रेस के कब्जे में है, जबकि 28 सीटें भाजपा के पास है। बीजेपी इस बार पूरी 29 सीटें जीतने के लक्ष्य पर मैदान में उतर रही है, जबकि कांग्रेस ने भी अपने पक्ष में माहौल बनाने की कोशिश की है। पिछली बार 2019 में हुए आम चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने 303 सीटें जीती थीं और अपने पूर्ण बहुमत को बरकरार रखा था। भाजपा के नेतृत्व वाले गठबंधन ने 353 सीटें जीती थीं। इस बार भाजपा एनडीए गठबंधन ने 400 पार का नारा दिया है। जबकि अकेले भाजपा 370 पार जीतने का दावा कर रही है। गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव 2024 में कुल 543 सीटें हैं।