24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हड़ताल पर जा रहे हैं बैंककर्मी, जल्द निपटा लें बैंक के काम काम

बैंकों के निजीकरण और बैंक कानून संशोधन विधेयक 2021 के विरोध में बैंककर्मी करेंगे हड़ताल...

less than 1 minute read
Google source verification
d5abf209329457ff7e73b84a65b33821.jpg

भोपाल. अगर आपका कोई जरुरी बैंक काम है तो उसे जल्द निपटा लीजिए क्योंकि बैंककर्मी हड़ताल पर जाने वाले हैं। बैंककर्मियों की हड़ताल के कारण बैंक बंद रहेंगे और आपका काम अटक सकता है। दरअसल भारत के सबसे बड़े सरकारी बैंक, भारतीय स्टेट बैंक की ओर से बताया गया है कि विभिन्न कर्मचारी संगठनों ने 28 एवं 29 मार्च को हड़ताल का ऐलान किया है।

बैंकों के निजीकरण और बैंक कानून संशोधन को लेकर हड़ताल
विभिन्न बैंक कर्मचारी संगठनों ने 28-29 मार्च को हड़ताल करने की जानकारी देते हुए बताया है कि सरकार के सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के निजीकरण और बैंक कानून संशोधन विधेयक 2021 के विरोध में हड़ताल का ऐलान किया गया है। जिसके कारण इन दो दिनों में बैंक का कामकाज प्रभावित रहेगा। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने बताया कि भारतीय बैंक संघ (आईबीए) ने उसे इस बारे में सूचित किया। ऑल इंडिया बैंक एम्प्लॉयज एसोसिएशन (एआईबीईए), बैंक एम्प्लॉयज फेडरेशन ऑफ इंडिया (बीईएफआई) और ऑल इंडिया बैंक ऑफिसर्स एसोसिएशन (एआईबीओए) ने नोटिस देकर देशव्यापी हड़ताल पर जाने के फैसले के बारे में जानकारी दी है।

यह भी पढ़ें- लव जिहाद : नाम बदलकर दोस्ती कर लूटी आबरू, अब बोला- धर्म बदल लो, तुमसे शादी कर लूंगा

भारतीय स्टेट बैंक ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि बैंक ने हड़ताल के दिनों में अपनी शाखाओं और कार्यालयों में सामान्य कामकाज सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक व्यवस्था की है, लेकिन यह आशंका है कि हड़ताल से बैंक में कामकाज कुछ हद तक प्रभावित हो सकता है।

यह भी पढ़ें- सुसाइड नोट में लिखा-इसके चरित्र से परेशान हूं, फिर घोंटा पत्नी का गला और खुद भी लगाई फांसी