script

जल्द निपटा लें अपने जरुरी काम, कई दिन बंद रहेंगे बैंक, यहां देखें पूरी लिस्ट

locationभोपालPublished: Mar 24, 2021 02:15:57 pm

Submitted by:

Ashtha Awasthi

27 मार्च से लेकर 4 अप्रैल के बीच कई दिन बंद रहेंगे बैंक…

bank.png

banks

भोपाल। अगर आप बैंक से जुड़ा कोई काम करना चाहते हैं तो उसे तुरंत निपटा लें। ऐसा इसलिए क्योंकि आने वाले दिनों में कई दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। दरअसल अगले हफ्ते 27, 28 और 29 मार्च को लगातार बैंक बंद (Bank Holidays) रहेंगे। क्योंकि 27 मार्च को शनिवार 28 मार्च को रविवार और 29 को होली (Holi) को त्यौहार है। हालांकि अगर देखा जाए तो 27 मार्च से 3 अप्रैल के बीच बैंकों में सिर्फ दो ही वर्किंग डे होंगे, बाकि दिन छुट्टी रहेगी।

ये भी पढ़े: होली में बढ़ सकती है हल्की ठंड, आज भी इन 9 जिलों में तेज बारिश का ALERT

 

bank_closed.jpg

जानकारी के लिए आपको बता दें कि मार्च महीने के आखिरी दिन यानी 31 को वित्तीय वर्ष का अंतिम दिन होने के कारण बैंक बंद तो नहीं रहेंगे लेकिन बैंक ग्राहकों के लिए काम नहीं कर सकेंगे। साथ ही 1 अप्रैल को फिर बैंकों की छुट्टी रहेगी क्योंकि इस दिन बैंकों की लेखाबंदी होती है। 2 अप्रैल को गुड फ्राइडे होने की वजह से बैंक बंद रहेंगे। जबकि तीन अप्रैल को बैंक खुले रहेंगे, वहीं 4 अप्रैल को रविवार होने की वजह से बैंक का अवकाश होगा। हालांकि 2021 में पहली बार हो रहा है कि इतने दिन एक साथ बैंक बंद रहेंगे।

यहां देखें लिस्ट

28 मार्च – रविवार
29 मार्च – होली की छुट्टी
30 मार्च – मध्यप्रदेश में बैंक खुले रहेंगे
31 मार्च – फाइनेंशियल ईयर का आखिरी दिन
1 अप्रैल – 1 अप्रैल को बैंक के सालाना अकाउंट का क्लोजिंग ईयर है।
2 अप्रैल – 2 अप्रैल को गुड फ्राइडे की छुट्टी है।
3 अप्रैल – 3 अप्रैल को शनिवार है, लेकिन यह पहला शनिवार है, इसलिए बैंक खुले रहेंगे।
4 अप्रैल – वहीं, चार अप्रैल को रविवार है इसलिए बैंक बंद रहेंगे।

 

https://www.dailymotion.com/embed/video/x805hdu

ट्रेंडिंग वीडियो