1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आपको भी देना पड़ सकता ‘डबल टोल टैक्स’, अगर नहीं जानते हैं FASTag के ये नियम

शहर के बाहर ट्रेवल करते हैं तो आपको फास्टैग से जुड़े कुछ नियमों की जानकारी होना आवश्यक है.......

2 min read
Google source verification
fastag11.jpg

FASTag

भोपाल। होली का त्यौहार आते ही लोग अपने घरों का रुख करने लगे हैं। ट्रेन और दूसरे पब्लिक ट्रांसपोर्ट में टिकट न मिलने एवं कोरोना काल में सेफ्टी के चलते ज्यादातर लोग खुद की गाड़ी से सफर करना पसंद कर रहे हैं। अगर आप भी इन्हीं में से एक हैं तो FASTag से जुड़े नियमों का पालन करना बेहद जरूरी है। क्योंकि केंद्रीय मोटर वाहन अधिनियम-1989 में संशोधन के तहत अब सभी चार पहिया वाहनों के लिए फास्टैग अनिवार्य कर दिया गया है।

किसी भी टोल पर टैक्स अब फास्टैग के जरिए ही लिया जाता है, जिसके लिए आपको पैसे देने की जरूरत नहीं है और सेंशर के जरिए आपके बैंक अकाउंट से पैसे कट जाते हैं. फास्टैग को लेकर अब कई तरह के नियम भी बना दिए गए हैं, जिनके बारे में जानकारी होना आवश्यक है। फास्टैग के इन नियमों की जानकारी ना होने की वजह से काफी मुश्किल हो सकती है, ऐसे में अगर आप भी फास्टैग का इस्तेमाल कर रहे हैं तो इन नियमों की जानकारी अवश्य रखें।

- अगर आपके पास फास्टैग नहीं और आपने अपनी गाड़ी टोल बूथ के फास्टैग लेन में लगा दी, तो आपको दुगना टोल अमाउंट चुकाना होगा।

- अगर कम बैलेंस की वजह से आपका फास्टैग काम नहीं कर रहा है, या आपका फास्टैग डैमेज है और आप फास्टैग लेन में घुस गए तो टोल बूथ पर दुगना पैसा चुकाना होगा।

- अगर आप अपनी गाड़ी के लिए थर्ड पार्टी इंश्योरेंस ले रहे हैं, तो उसके लिए भी फास्टैग की जरूरत है। बतादें कि पहले ऐसा नियम नहीं था, लेकिन अब गाड़ी का बीमा कराने से पहले इस बात का ध्यान रखें कि फास्टैग को अनिवार्य कर दिया गया है।

- कोई गाड़ी मालिक एक ही फास्टैग को अपनी अलग-अलग गाड़ियों के लिए इस्तेमाल नहीं कर सकता. एक फास्टैग सिर्फ एक ही गाड़ी के लिए होता है. अगर आपके पास दो-चार गाड़ियां हैं, तो हर गाड़ी के लिए अलग-अलग फास्टैग इश्यू कराना होगा।

- अगर आप किसी निश्चित टोल प्लाजा से हमेशा और बार-बार ट्रैवल करते हैं तो बैंक के जरिये मंथली पास बनवा सकते हैं।

क्या होता है FASTag

यह एक छोटी-सी डिवाइस है, जिसे किसी स्टिकर की तरह गाड़ी की विंडस्क्रीन पर लगाया जाता है। यह रेडियो फ्रीक्वेंसी आइडेंटिफिकेशन (RFID) के आधार पर काम करता है। जब भी गाड़ी टोल प्लाजा पर पहुंचती है तो वहा लगे स्कैनर इस टैग को स्कैन करते हैं। ऐसा करते ही टोल की रकम अकाउंट से अपने आप कट जाती है। यह टैग आपके प्रीपेड खाते के सक्रिय होने पर काम करता है। चूंकि ये चीजें आनलाइन हैं इसलिए जब आपके फास्टैग अकाउंट की राशि खत्म होने पर पूरे ट्रांजैक्शन का डिटेल ऐप में शो करेगा। इसके आधार पर आप अगला रिचार्ज करा सकते हैं।