
न्यू ईयर मनाने से पहले गाइडलाइन पर जरूर रखें ध्यान-नहीं तो महंगा पड़ जाएगा नया साल
भोपाल. कोरोना के बढ़ते केसेस के चलते मध्यप्रदेश में प्रशासन द्वारा कई प्रतिबंध लगाए गए हैं। ऐसे में अगर आप भी न्यू ईयर का जश्न मनाने जा रहे हैं, तो प्रशासन द्वारा जारी की गई गाइडलाइन और लगाए गए विभिन्न प्रतिबंधों पर जरूर ध्यान रखें, ताकि प्रशासन द्वारा की जाने वाले कार्रवाई से आप बच सकें।
आपको बतादें कि कोरोना और कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के प्रसार को रोकने के लिए प्रशासन द्वारा कई प्रकार के प्रतिबंध लगा दिए गए हैं। लेकिन लोग उनका पालन करने से अब भी बच रहे हैं, यही कारण है कि कोरोना के केसेस में दिन ब दिन बढ़ोतरी होती जा रही है, ऐसे में प्रशासन ने कड़ा रूख अपना लिया है, अब प्रशासन लापरवाही बरतने पर चलानी कार्रवाई करने के साथ ही अन्य कार्रवाईयां भी करने लगा है। इसलिए अगर आप भी नए साल का जश्न मनाने जा रहे हैं, तो सावधान रहें।
इन बातों पर रखें विशेष ध्यान-------
-रात 11 बजे से सुबह 5 बजे तक कफ्र्यू।
-शाम 7 से रात 10.30 तक मना सकते हैं पार्टी।
-मास्क पहनना अनिवार्य है।
-बगैर मास्क पहने पाए जाने पर चालानी कार्रवाई।
-बे-वजह रात 11 के बाद घूमते नजर आने पर कार्रवाई।
-पुलिस-प्रशासन की टीम शाम से ही रहेगी अलर्ट।
-शराब की दुकानें रात10.30 बजे से बंद रहेगी।
-बड़ी होटलों व रेस्टोरेंट में नहीं होंगे आयोजन।
-कहीं भी एक साथ अधिक लोग नजर आने पर कार्रवाई।
-नशा करने वालों पर कार्रवाई होगी।
-चप्पे-चप्पे पर पुलिस करेगी जांच।
-यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर होगी कार्रवाई।
समय सीमा में खुलेंगे धार्मिक स्थल
प्रदेश में स्थित कई प्रसिद्ध धार्मिक स्थल भी समय सीमा में खुलेंगे, ताकि भीड़ भाड़ अधिक नहीं हो, इसी के साथ कोरोना संक्रमण का प्रसार भी नहीं हो सके। इसके चलते उज्जैन के कई मंदिर भी सुबह 6 बजे से रात 9 बजे तक ही खुलेंगे। वहीं इंदौर के खजराना गणेश मंदिर में भी रात 10 बजे तक ही दर्शन के लिए प्रवेश मिलेगा।
Published on:
31 Dec 2021 01:27 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
