2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

लड़ाकू विमानों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा भोपाल, आसमान पर वायु सेना का कब्जा, हैरतंगेज वीडियो

शहर में भारतीय सेना के लड़ाकू विमानों की गड़गड़ाहट गूंज रही है।

2 min read
Google source verification
indian airforce air show bhopal

लड़ाकू विमानों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा भोपाल, आसमान पर वायु सेना का कब्जा, हैरतंगेज वीडियो

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में 30 सितंबर को होने वाले एयर शो में भारतीय वायुसेना अपनी ताकत और जौहर दिखाएगी। इसी सिलसिले में रविवार को भोपाल आए भारत के अत्याधुनिक लड़ाकू विमानों ने अभ्यास शुरु किया, जो सोमवार की सुबह भी जारी रहा। शहर में भारतीय सेना के लड़ाकू विमानों की गड़गड़ाहट गूंज रही है। हालांकि, रविवार को कुछ देर के लिए पर शहरवासी हैरान रह गए थे। लेकिन, अब वो सेना का अभ्यास देख रोमांचित हो रहे हैं।

एयर फोर्स की 91वीं वर्षगांठ समारोह के अवसर पर राजधानी में एयर शो होने जा रहा है। सूर्य किरण विमानों ने सुबह और शाम को बड़े तालाब समेत पूरे शहर के आसमान पर प्रैक्टिस की। बता दें कि, 28 सितंबर तक रोजाना शहर के बड़े तालाब पर भारतीय सेना अभ्यास करेगी। 28 सितंबर को फाइनल अभ्यास होगा। वहीं, 30 सितंबर को रंगारंग कार्यक्रमो के साथ एयर शो किया जाएगा। एयर शो के दौरान रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान समेत देश-प्रदेश की कई हस्तियां मौजूद रहेंगी।

यह भी पढ़ें- बड़ा हादसा : 39 भाजपा कार्यकर्ताओं से भरी बस खड़े ट्रक में जा घुसी, मच गई चीख पुकार


वायुसेना के विमान दिखाएंगे हैरतअंगेज कारनामे

आपको बता दें कि, इस शो में पहली बार वायुसेना के राफेल, सुखोई, तेजस, मिग-29, हाक, जगुआर, मिराज, जेट विमानों के अलावा सारंग, चिनूक, अपाचे हेलीकाप्टर देखने का मौका मिलेगा। इसके साथ ही वायु सेना के जांबाज़ हवा से जम्प कर हैरत अंगेज कारनामे दिखाएंगे।

यह भी पढ़ें- राज्यपाल मंगू भाई पटेल की आदिवासियों को अहम सलाह, शादी से पहले कुंडली मिलाने के साथ ये मिलान भी जरूर करें


करतब देखने उमड़ी भीड़

रविवार को राजधानी पहुंचे कुछ फाइटर प्लेन ने कलाबाजी की। इस दौरान तेज़ रफ्तार लड़ाकू विमानों की रफ्तार देख सहम गए थे लोग। रविवार होने के कारण नज़ारा देखने लोग बोट क्लब और वीआईपी रोड सहित बड़े तालाब के आसपास जमा हो गए थे। बच्चों में खास उत्साह देखने को मिला। कई परिवार बोट क्लब, कमला पार्क, वीआईपी रोड और मनुआभान पहाड़ी पर भी लोग नज़ारा देखने पहुंचे। यहां तक की सड़क पर गाड़ियां रोककर भी कई लोग फाइटर प्लेन के करतब अपने मोबाइल कैमरों में कैद करते नज़र आए।