9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Bhopal Lok Sabha Seat Result: भोपाल लोक सभा सीट पर आलोक शर्मा की लीड, 2 लाख से ज्यादा वोट से हुए आगे

भोपाल लोक सभा सीट पर शुरुआती रुझान बीजेपी के पक्ष में आते दिख रहे हैं। इस सीट से 22 कैंडिडेट्स में बीजेपी प्रत्याशी आलोक शर्मा सबसे आगे चल रहे हैं...

2 min read
Google source verification
bhopal

bhopal Lok Sabha Seat


भोपाल संसदीय क्षेत्र की 8वें राउंड की मतगणना पूरी हो चुकी है। जिसके बाद कांग्रेस प्रत्याशी एडवोकेट अरुण श्रीवास्तव को 1 लाख 67 हजार मत प्राप्त हुए हैं। वहीं भाजपा के प्रत्याशी आलोक शर्मा को 3 लाख 48 हजार से अधिक वोट मिले हैं।

भाजपा प्रत्याशी आलोक शर्मा अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस प्रत्याशी एडवोकेट अरुण श्रीवास्तव से 2,30,910 मत से आगे चल रहे हैं।

दोपहर 2 बजे तक की स्थिति

  • अरुण श्रीवास्तव (कांग्रेस) - 2,34,700
  • आलोक शर्मा (बीजेपी) - 4,65,610
  • भानू प्रताप सिंह (अन्य) - 6,007
  • कुल मत अब तक गिने गए - 7,17,255

बता दें कि एमपी की राजधानी भोपाल के जेल पहाड़ी स्थित पुरानी जेल में भोपाल लोक सभा सीट की काउंटिंग जारी है। डाक मतपत्र की काउंटिंग सबसे पहले की गई थी। जिनकी मतगणना की घोषणा बाद में की जाएगी। फिलहाल EVM से डाले गए वोटों की मतगणना की जा रही है। बता दें कि भोपाल लोक सभा सीट पर कुल 22 केंडिडेट्स मैदान में हैं। जिनके भाग्य का फैसला होने जा रहा है। शुरूआती रुझान में बीजेपी की बढ़त दिखी जो अब तक बनी हुई है।

कहां कितने राउंड में काउंटिंग

भोपाल लोक सभा सीट पर उत्तर में 16 राउंड में, गाेविंदपुरा में 20 राउंड में, नरेला-भोपाल, दक्षिण पश्चिम के 17-17, बैरसिया-मध्य में 18-18, हुजूर में 19 राउंड में पूरी होगी काउंटिंग।

बता दें कि पुरानी जेल में काउंटिंग के लिए 912 कर्मचारियों को लगाया गया है। ये सभी सुबह 6 बजे स्ट्रॉंग रूम पहुंत गए थे। सबसे पहले भोपाल उत्तर का परिणाम आएगा सामने, यहां सबसे लास्ट में गोविंदपुरा विधानसभा के रिजल्ट सामने आएंगे।

मतगणना से पहले प्रत्याशियों ने भगवान के आगे झुकाया सिर

मतगणना शुरू होने से पहले भोपाल लोक सभा सीट के प्रत्याशी भगवान के दर पर सिर झुकाने पहुंचे। बीजेपी प्रत्याशी आलोक शर्मा ने सबसे पहले माता-पिता का आशीर्वाद लिया, फिर वे छोला हनुमान मंदिर पहुंचे। उधर कांग्रेस प्रत्याशी अरुण श्रीवास्तव मैनिट स्थित शंकर मंदिर में भगवान का आशीर्वाद लेने पहुंचे। दोनों ही प्रत्याशियों ने रिजल्ट से पहले भगवान के आगे अर्जी लगाई।

ये भी पढ़ें: Election Results 2024: कमलनाथ ने स्वीकारी हार, दिग्विजय हुए बेहाल, सवाल ये सबसे बड़ी जीत भाजपा में अब किसकी

पत्रिका नेटवर्क पर देखें सबसे तेज नतीजे


एमपी लोकसभा चुनाव के रिजल्ट आप पत्रिका के नेटवर्क पर भी देख सकते हैं। यह नतीजे पत्रिका मध्यप्रदेश के फेसबुक पेज, पत्रिका.कॉम/मध्यप्रदेश, सोशल मीडिया साइट एक्स और यूट्यूब पर भी देखे जा सकते हैं।

यहां करें क्लिक


यूट्यूब लाइव : https://www.youtube.com/@PATRIKAMADHYAPRADESH
फेसबुक पेज : https://www.facebook.com/Patrikamadhyapradesh/
एक्स ( ट्विटर ) : https://x.com/patrika_mp
पत्रिका वेबसाइट : https://www.patrika.com/madhya-pradesh-news

ये भी पढ़ें: Election Results 2024: विदिशा लोक सभा सीट पर शिवराज सिंह चौहान की जीत तय, जानें कितने वोटों से चल रहे आगे