scriptBhopal Traffic Plan – भोपाल के प्रमुख रास्ते बंद, घर से निकलने से पहले चेक कर लें ट्रैफिक प्लान | Bhopal Traffic Plan 7th May 2024 | Patrika News
भोपाल

Bhopal Traffic Plan – भोपाल के प्रमुख रास्ते बंद, घर से निकलने से पहले चेक कर लें ट्रैफिक प्लान

Bhopal Traffic Plan 7th May 2024 यातायात व्यवस्था में यह बदलाव मंगलवार शाम 4 बजे से लागू होगा। भोपाल में लोकसभा चुनाव Lok Sabha Chunav 2024 में EVM मशीन के रूट में बदलाव किया गया है। रूट में यह परिवर्तन 21 साल बाद किया गया है।

भोपालMay 06, 2024 / 02:44 pm

deepak deewan

Bhopal Traffic Plan 7th May 2024

Bhopal Traffic Plan 7th May 2024

Bhopal Traffic Plan 7th May 2024- एमपी में तीसरे चरण में 7 मई को भोपाल लोकसभा सीट (Lok Sabha Chunav 2024) पर भी मतदान होना है। इसके लिए शहर की यातायात व्यवस्था में भी बदलाव किया गया है। 7 मई को भोपाल के कुछ प्रमुख रास्ते बंद रहेंगे। यातायात व्यवस्था में यह बदलाव मंगलवार शाम 4 बजे से लागू होगा। भोपाल में लोकसभा चुनाव Lok Sabha Chunav 2024 में EVM मशीन के रूट में बदलाव किया गया है। रूट में यह परिवर्तन 21 साल बाद किया गया है।
भोपाल में अभी तक मतदान दल लाल परेड से मतदान साम्रगी लेकर वापस वहीं जमा करते थे, लेकिन इस बार मतदान दल सीधे पुरानी जेल में मतदान सामग्री जमा करेंगे। इस वजह से शाम 4 बजे से जेल रोड पर MP नगर थाने से पुलिस कंट्रोल रूम तक का रास्ता आम ट्रैफिक के लिए पूरी तरह बंद रहेगा। यहां से मतदान दल को बसों से जेल लेकर जाएगा।
यह भी पढ़ें— Ladli Behna Yojana : लाड़ली बहनों के लिए आई अच्छी खबर, सीएम मोहन यादव ने किया बड़ा ऐलान

ये रास्ते बंद
7 मई यानि मंगलवार को शहर के प्रमुख रूट बंद हो जाएंगे। जेल रोड पर MP नगर पुलिस थाने से पुलिस कंट्रोल रूम तक का रास्ता बंद कर दिया जाएगा। यह रूट शाम 4 बजे से आमजनों के ट्रैफिक के लिए पूरी तरह बंद हो जाएगा।
मंगलवार की ट्रैफिक व्यवस्था
– 7 मई मंगलवार को जेल रोड शाम 4 बजे से आम लोगों के लिए बंद हो जाएगा।
– कंट्रोल रूम, पुरानी जेल से कोर्ट जाने वाला रास्ता बदला रहेगा।
– कंट्रोल रूम से गांधी पार्क, मालवीय नगर, पत्रकार भवन तिराहा, नई विधानसभा, वल्लभ भवन होकर कोर्ट चौराहा और एमपी नगर आ-जा सकेंगे।
– जहांगीराबाद की ओर से शब्बन चौराहा, जेल मुख्यालय की ओर आने-जाने वाला मार्ग भी बदला रहेगा।
– डीबी मॉल चौराहे से जेल रोड और पुलिस कन्ट्रोल रूम तिराहा की ओर का रास्ता पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा।
– जहांगीराबाद की तरफ जानेवाले वाहन मैदा मिल, जिंसी, चिकलोद रोड होते हुए लिली टॉकीज चौराहा की ओर से आवागमन कर सकेंगे।
– रोशनपुरा से भारत टॉकीज की ओर बाणगंगा, मछलीघर, खटलापुरा, लिली टॉकीज होते हुए जा सकेंगे।
जेल रोड पर सिर्फ इन वाहनों को मंजूरी
— कर्मचारियों के 2500 वाहन
— मतदान ड्यूटी में लगे 9213 कर्मचारी, अधिकारी के वाहन
— मतदान केंद्र के लिए मंजूरी की गईं 463 बड़ी बस

Hindi News/ Bhopal / Bhopal Traffic Plan – भोपाल के प्रमुख रास्ते बंद, घर से निकलने से पहले चेक कर लें ट्रैफिक प्लान

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो