28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जंगल सफारी के शौकीन ध्यान दें : 1 जुलाई से तीन महीने नहीं कर सकेंगे वन विहार में सफारी, आदेश जारी

वन विहार उद्यान में सफारी 1 जुलाई से 30 सितंबर तक बंद।

2 min read
Google source verification
News

जंगल सफारी के शौकीन ध्यान दें : 1 जुलाई से तीन महीने नहीं कर सकेंगे वन विहार में सफारी, आदेश जारी

मध्य प्रदेश ही नहीं, बल्कि देश विदेश के जंगल सफारी करने के शौकीनों के लिए काम की खबर सामने आई है। अगर आप आगामी चंद दिनों में मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में स्थित वन विहार राष्ट्रीय उद्यान - जू में सफारी करने का मन बना रहे हैं तो ठहर जाएं, क्योंकि, वन विहार प्रबंधन की ओर से आगामी दो दिनों बाद इसे लंबी अवधि के लिए सफारी बंद रखने का फैसला लिया गया है।

इस संबंध में बन विहार प्रबंधन की ओर से प्राप्त आधिकारिक जानकारी के अनुसार, वन विहार के प्रबंधन ने वन्य-प्राणी संरक्षण और पर्यटकों की सुरक्षा की दृष्टि से बारिश के सीजन के चलते वन विहार के आंतरिक क्षेत्रों में संचालित शाकाहारी वन्य-प्राणी सफारी बंद रखे जाने का फैसला लिया है।

यह भी पढ़ें- वन विहार नेशनल पार्क में तेजी से घट रही वन्यप्राणियों की गिनती, हर साल हो रहे लाखों खर्च


वन विहार ने जारी किया आदेश

जारी आदेश के अनुसार, भोपाल वन विहार में सफारी आगामी 1 जुलाई से 30 सितंबर यानी पूरी तरह से तीन माह के लिए बंद रहेगी। आपको बता दें कि, सफारी के रास्ते क्षतिग्रस्त हो जाते हैं, ऐसे में सड़क पर सफारी करना मुश्किल हो जाता है। यहां वाहन चलाने में खतरा होता है। साथ ही, जानकारों का ये भी कहना है कि, ये समय कई वन्यजीवों की मेल्टिंग के लिए भी सबसे अनुकूल होता है। इसलिए, उन्हें किसी तरह के डिस्टर्बेंस से बचाए रखने के लिए भी क्षेत्र में जाना प्रतिबंधित किया जाता है। यही कारण है कि, वन विहार प्रबंधन की ओर से आने वाली 1 जुलाई से 30 सितंबर तक के लिए यहां सफारी को बंद रखने का फैसला लिया है।

5 साल पहले शुरु हुई थी सफारी

अब पर्यटक सिर्फ 5 किमी लंबे ट्रैक पर ही अपने वाहनों से घूम सकेंगे। बता दें, पांच साल पहले सफारी शुरु हुई थी। अभी हर दिन करीब 15 से 20 ग्रुप सफारी करते हैं।

यह भी पढ़ें- AIMIM ने दिग्विजय सिंह को लिखा पत्र : 'मोहब्बत की दुकान' PCC में बकरे की कुर्बानी की मांग

1 अगस्त से समय में भी बदलाव

वहीं 1 अगस्त से वन विहार में प्रवेश का समय भी बदल जाएगा। ये सुबह 06:30 बजे से शाम 06:30 बजे तक खुलेगा। अभी समय सुबह 6 बजे से 7 बजे तक है।