भोपालPublished: Sep 27, 2021 11:55:49 pm
hitesh sharma
विश्व पर्यटन दिवस के अवसर पर मिंटो हॉल में विशेष सत्र, विंड एंड वेव्स पर हुआ जुम्बा सेशन
भोपाल। विश्व पर्यटन दिवस के अवसर पर मध्य प्रदेश पर्यटन की ओर से बोट क्लब, विंड एण्ड वेव्स और मिंटो हॉल में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। सुबह बोट क्लब पर योग सेशन हुआ तो विंड एण्ड वेव्स में जुम्बा सेशन। जिसमें बड़ी संख्या में शहरवासियों और युवाओं ने भाग लिया। राज्य पर्यटन विकास निगम के एमडी एस विश्वनाथन व टूरिज्म बोर्ड की एडिशनल एमडी शिल्पा गुप्ता ने योग व जुम्बा सेशन में पार्टिसिपेट किया। योग सेशन में योगाचार्य पवन गुरु ने योगाभ्यास कराया। वहीं, सी डेक पर जुम्बा सेशन में इंस्ट्रक्टर नवीन राजपूत ने म्यूजिक रिद्म के साथ एक्सरसाइज कराई।