Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एमपी में 1 जनवरी से बैंकों के समय में बड़ा बदलाव, जानिए कितने बजे तक होगा लेन देन

Change in bank timings from January 1 in MP प्रदेश में 1 जनवरी 2025 से सभी बैंकों का समय बदल जाएगा।

2 min read
Google source verification
Big change in bank timings from January 1 in MP

Big change in bank timings from January 1 in MP

नए साल 2025 की पहली तारीख यानि 1 जनवरी कई बदलाव लेकर आ रही है। इस दिन से मध्यप्रदेश में बैंकों में भी बड़ा बदलाव हो रहा है। प्रदेश में 1 जनवरी 2025 से सभी बैंकों का समय बदल जाएगा। एमपी के सभी राष्ट्रीयकृत बैंकों के खुलने का समय जहां एक जैसा हो जाएगा वहीं ग्राहक सेवा समय भी सुबह 10 बजे से लेकर शाम 4 बजे तक होगा। स्टेट लेवल बैंकर्स समिति (एसएलबीसी) की बैठक में यह मुद्दा उठा था जिसपर पिछले माह राज्य सरकार ने फैसला लिया था।

नए साल 2025 में जब काफी कुछ बदलने वाला है तब बैंकों की टाइमिंग में भी परिवर्तन हो रहा है। 1 जनवरी से प्रदेश के सभी राष्ट्रीयकृत बैंकों में ग्राहक सेवा समय सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक होगा। समय में इस परिवर्तन से ग्राहकों को अपने काम कराने में आसानी होगी। सबसे खास बात यह है कि प्रदेश के सभी बैंक अब सुबह 10 बजे से ही खुलेंगे।

यह भी पढ़ें: एमपी में कर्मचारियों की वेतन व्यवस्था में बड़ा बदलाव, 20 तारीख से लागू होगा नया आदेश

राज्य सरकार के आदेश के अनुसार 1 जनवरी से प्रदेश के सभी बैंकों के खुलने का समय सुबह 10 बजे निर्धारित किया गया है। इससे बैंक उपभोक्ताओं को परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा। अभी तक प्रदेशभर में बैंकों की अलग अलग शाखाओं का खुलने का समय भी अलग-अलग था। कुछ बैंक 10 बजे खुलते थे तो कुछ 10:30 बजे और कई बैंक तो 11 बजे तक खुलते थे। इससे उपभोक्ता परेशान होते थे लेकिन अब सभी बैंकों का खुलने का समय एक समान कर दिया गया।

यह भी पढ़ें: एमपी में 38 गांवों को मिलाकर बनेगा नया महानगर, गजट नोटिफिकेशन के साथ शुरु हो गई कवायद

सभी बैंकों का खुलने का समय समान होने की बात लंबे अर्से से उठ रही थी। स्टेट लेवल बैंकर्स समिति (एसएलबीसी) की बैठक में भी यह मुद्दा उठता रहा। पिछले माह राज्य सरकार ने सभी बैंकों का खुलने का समय सुबह 10 बजे करने का निर्णय लिया जिसे 1 जनवरी से लागू किया जाना है। राज्य सरकार ने सभी जिलों के कलेक्टर, लीड बैंक मैनेजरों और बैंक प्रबंधन को इस संबंध में सूचित कर दिया है।

यह भी पढ़ें: एमपी में पुरानी रजिस्ट्रियों पर बड़ा अपडेट, अब नए सिरे से होगा जमीन-मकान-प्लॉट का पंजीयन