21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नए साल पर बड़ा बदलाव, ऑनलाइन दौड़ेंगी फाइलें, मंत्रालय से ई-ऑफिस शुरू

E-office Start in MP : नए साल(New Year 2025) के पहले दिन सरकारी काम-काज को लेकर ई-ऑफिस प्रणाली लागू हो गई।

less than 1 minute read
Google source verification
E-office Start in MP

E-office Start in MP : नए साल(New Year 2025) के पहले दिन सरकारी काम-काज को लेकर ई-ऑफिस प्रणाली लागू हो गई। सीएम ने बुधवार को समत्व भवन (मुख्यमंत्री निवास) से ई-ऑफिस(E-office Start in MP) प्रणाली का शुभारंभ किया। इसी के साथ ऑनलाइन वर्किंग मंत्रालय से शुरू हो गई। धीरे-धीरे मंत्रालय के सभी विभागों, शाखाओं में लागू किया जाएगा। फाइल अब ऑनलाइन होंगी। सीएम कार्यालय सहित सीएस अनुराग जैन ने भी मुख्य सचिव कार्यालय में ई-ऑफिस प्रणाली में कार्य प्रारंभ कर दिया है।

ये भी पढें - बड़ी खबर : नए साल पर खुशखबरी, इन किसानों को मिलेगा पुरस्कार

ई-फाइल प्रणाली(E-office Start in MP) व्यवस्था पूरी तरह से लागू होने के बाद मैन्युअल फाइल की व्यवस्था को बंद किया जाएगा। अधिकारियों के टेबल पर फाइलों का अंबार समाप्त होगा। विभागों के कार्य ई-ऑफिस के माध्यम से होंगे। विभागाध्यक्ष कार्यालय के बाद संभाग और जिला कार्यालयों में भी इसे लागू किया जाएगा।

सीएम मोहन ने कही ये बात

ये भी पढें - अमीर बनने और महंगे शौक ने बना दिया चोर, पांच बदमाश गिरफ्तार

प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव(CM Mohan Yadav) ने ई-ऑफिस(E-office Start in MP) का शुभारंभ करते हुए कहा कि, 'हमारी सरकार डिजिटिलाइजेशन के माध्यम से प्रदेश के विकास के लिए कई जान हितैसी योजनाओं पर काम कर रही है। इस प्रणाली से गरीब, महिला, किसान और युवा वर्ग के कल्याण के लिए बेहतर काम किया जाएगा।