24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बड़ी खबर : नए साल पर खुशखबरी, इन किसानों को मिलेगा पुरस्कार

MP Farmer News : एग्रीकल्चर टेक्नोलॉजी मैनेजमेंट एजेंसी ने खेती-किसानी में तकनीकी को बढ़ाने वर्ष 2022-23 के सर्वोत्तम कृषक पुरस्कार की घोषणा(MP Farmer News) की। राजधानी में 26 जनवरी को आयोजित समारोह में किसान पुरस्कृत होंगे।

less than 1 minute read
Google source verification
MP Farmer News

MP Farmer News : उन्नत खेती से कृषि को लाभ का व्यापार बनाने वाले 10 किसान प्रदेश के सर्वोत्तम कृषक समान हासिल करेंगे। एग्रीकल्चर टेक्नोलॉजी मैनेजमेंट एजेंसी (आत्मा) ने खेती-किसानी में तकनीकी को बढ़ाने वर्ष 2022-23 के सर्वोत्तम कृषक पुरस्कार की घोषणा(MP Farmer News) की। राजधानी में 26 जनवरी को आयोजित समारोह में पांच श्रेणी कृषि में तीन, उद्यानिकी व पशुपालन में 2-2 एवं कृषि अभियांत्रिकी व मत्स्य पालन में 2-2 किसान पुरस्कृत होंगे।

ये भी पढें - साइबर ठगी के आरोपी का पाक कनेक्शन, किराए के खातों से पाकिस्तान भेजता था पैसे

एमए कर खेती की ठानी

रतलाम(MP Farmer News) के चोराना गांव के तोफान सिंह सोलंकी सबसे युवा कृषक हैं। आत्मा के परियोजना संचालक निर्भय सिंह नर्गेश ने बताया,तोफान ने पिता के खेत को भूमि सुधार यंत्र से पहले कृषि योग्य बनाया। फिर सीड प्लांटर, ड्रिप ऐरिगेशन जैसे यंत्रों से एक ही साल में खेतों में दोगुना उत्पादन लिया।
ये भी पढें - अमीर बनने और महंगे शौक ने बना दिया चोर, पांच बदमाश गिरफ्तार

इन्हें मिलेगा समान

कृषि अभियांत्रिकी : तोफानसिंह सोलंकी (रतलाम), धर्मपाल दांगी(भोपाल)

मत्स्य : लताबाई कौरव(खंडवा)

कृषि: रामभजन डहरिया(छिंदवाड़ा), मोहनसिंह सिलावट(गुना), किशोरी प्रजापति(सिवनी)

उद्यानिकी: दिलीप सोलंकी(बड़वानी), चंदन कुशवाह(खरगोन)

पशुपालन: अंकित जैन (इंदौर), देवीदास बैरागी(शाजापुर)