31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बड़ी खबर, सड़क-ब्रिज के लिए केंद्र से मिलेंगे 6000 करोड़

MP News : शहरी अधोसंरचना मजबूत करने मध्य प्रदेश सरकार को केंद्र करीब 6000 करोड़ की मदद देगा। पढे पूरी खबर...

less than 1 minute read
Google source verification
MP News

mp news

MP News : शहरी अधोसंरचना मजबूत करने मध्य प्रदेश सरकार को केंद्र करीब 6000 करोड़ की मदद देगा। मंगलवार को जीआइएस(Global Investors Summit) के अर्बन सेशन में शासन की ओर से कहा गया कि केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने इस राशि से नए प्रस्ताव बनाने शहरी आवास एवं विकास के प्रमुख सचिव संजय शुक्ला से कहा है। इससे अब प्रदेशभर में नई सड़क व ब्रिज बनने की दिशा में काम शुरू होगा।

ये भी पढें- एमपी में अर्थव्यवस्था की रफ्तार तेज, 2047 तक 2.1 ट्रिलियन डॉलर की

शहरी विकास के तहत प्रदेश में इंटीग्रेटेड टाउनशिप विकसित की जाएंगी। श्रेणीवार क्लस्टर बनाए जाएंगे। आइटी क्लस्टर में इस श्रेणी से जुड़े उद्यमियों, कारोबारियों, कर्मचारियों की जरूरत की सुविधाएं विकसित होगी। जो जिस श्रेणी से जुड़ा है वह उसमें अपने घर, बाजार, कामकाज की जरूरत को पूरा कर लेगा।

ये भी पढें- एमपी में 13 लाख से ज्यादा लोगों को मिलेगा रोजगार, निवेश प्रस्तावों से भर गई प्रदेश की झोली

अब हवा में प्रदेश

  • एयर इंडिया एक्सप्रेस इंदौर से दो अंतरराष्ट्रीय उड़ान और तीन लोकल उड़ान शुरू करेगी। इसके लिए एमओयू हुआ।
  • प्रदेश में एयरपोर्ट विकसित करने पर 750 करोड़ रुपएका निवेश तय हुआ।
  • प्रधान एयर उज्जैन व आसपास 250 करोड़ का निवेश छोटे एयरलाइन पर करेगा।
  • जर्मनी की कंपनी भोपाल एयरपोर्ट के पास 500 करोड़ का निवेश कर प्रदेश का पहना एमआरओ विकसित करेगा।
  • प्रदेश में पांच एयर ट्रेनिंग सेंटर विकसित करने परभी एमओयू हुआ है।
  • पंद्रह मिनट का शहर बनाने की दिशा में काम शुरू हुआ। शहर ऐसा हो कि पंद्रह मिनटमें पार हो जाए।