
भोपाल में होने वाला है फाइटर प्लेन्स का सबसे बड़ा एयर शो, सेना के हेरतअंगेज कारनामें देख सकेंगे आप वो भी फ्री
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में जल्द ही शहरवासियों को भारतीय वायू सेना के भव्य एयक शो देखने को मिलेगा। ये एयर शो सितंबर माह की ही 30 तारीख को होगा। इसके लिए वायुसेना के एयर मार्शल विभाग पांडे ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से चर्चा कर ली है। एयर मार्शल पांडे ने भोपाल के स्टेट हैंगर पर सीएम शिवराज से मुलाकात कर एयर शो में आने का निमंत्रण दिया है। बताया जा रहा है कि, इस एयर शो में देश के रक्षामंत्री राजनाथ सिंह भी शामिल होंगे। एयर शो के लए 22 से 25 सितंबर तक भोपाल में फाइटर प्लेन की रिहर्सल भी होगी।
इसी के साथ राजधानी भोपाल में 30 सितंबर को भारतीय सेना के फाइटर प्लेन हेरतंगेज करतब दिखाते नजर आएंगे। बता दें कि, वायुसेना के स्थापना दिवस पर इस बार एयर इंडिया भोपाल में आयोजन करने जा रही है। 30 सितंबर को राजधानी भोपाल के बड़े तालाब पर एयर शो का आयोजन होगा। खास बात ये है कि, वायुसेना के एयर शो को देखने को लिए कोई टिकट नहीं लगेगा। आम जन बोट क्लब या वीआईपी रोड पर खड़े होकर इस शो को आसानी से देख सकेंगे। इस एयर शो में आगरा, ग्वालियर, और गाजियाबाद के हिंडन एयरबेस से फाइटर प्लेन करतब दिखाएंगे।
वायु सेना के 50 प्लेन दिखाएंगे करतब
30 सितंबर को आयोजित होने जा रहे एयर शो में एक साथ 50 फाइटर प्लेन्स शो दिखाते नजर आएंगे। आयोजित होने वाले एयर शो के लिए 22 से 25 सितंबर तक फाइटर प्लेन अभ्यास करेंगे। इस दौरान तय जगह से उड़ान भरकर ये प्लेन भोपाल आएंगे और वापस चले जाएंगे। 28 सितंबर को एयर शो की फाइनल रिहर्सल होगी। एयर शो के साथ ही एयर फोर्स के जवान स्कॉयडाइविंग करते नजर आएंगे। वहीं, फाइटर प्लेन से एयरफोर्स के जवान पैराशूट में जंप लगाएंगे।
ये रहेगी व्यवस्था
आपको बता दें कि, इस दौरान आम के एयर शो देखने के लिए प्रशासन की ओर से भी व्यवस्था की गई है। आम जन बोट क्लब से वीआईपी रोड तक खड़े होकर एयर शो देख सकेंगे। इस दौरान उन्हें किसी तरह के पास की जरुरत नहीं होगी। हालांकि, वीआईपी रोड के एक हिस्से पर आम लोगों को की एंट्री प्रतिबंधित रहेगी। क्योंकि, यहां सिर्फ मंत्रीमंडल के सदस्यों के साथ साथ एयरफोर्स द्वारा आमंत्रित महमानों को ही बैठाया जाएगा। एयर शो की लाइव कमेंट्री भी होगी। कमेंट्री के जरिए संबंधित फाइटर प्लेन के बारे में जानकारी दी जाएगी।
Published on:
08 Sept 2023 03:27 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
