20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भाजपा के स्टार प्रचारकों की सूची में 10वें नंबर पर सिंधिया, कैलाश विजयवर्गीय 7वें नंबर पर

मध्यप्रदेश के उपचुनाव में इस बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह नहीं करेंगे चुनाव प्रचार...।

2 min read
Google source verification

भोपाल

image

Manish Geete

Oct 14, 2020

bjp.png

भोपाल। मध्यप्रदेश में 28 विधानसभा सीटों ( mp bye election ) पर होने जा रहे उपचुनाव में भाजपा ने भी अपने स्टार प्रचारकों ( Star campaign ) की सूची जारी कर दी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ( pm Narendra Modi ) और गृहमंत्री अमित शाह ( Amit Shah ) मध्यप्रदेश में किसी भी सीट पर प्रचार करने नहीं आएंगे। भाजपा ने अपने 30 स्टार प्रचारकों की सूची जारी की है, जिसमें सिंधिया ( Jyotiraditya Scindia ) को 10वें नंबर पर रखा गया है। जबकि कभी सिंधिया के विरोधी माने जाने वाले कैलाश विजयवर्गीय को 7वें नंबर पर स्टार प्रचारक बनाया गया है।

मध्यप्रदेश में होने वाले उपचुनाव में इस बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह चुनाव प्रचार करने नहीं आएंगे। इनके अलावा भाजपा ने 30 स्टार प्रचारकों की सूची जारी की है, जिसमें प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष वीडी शर्मा पहले नंबर पर हैं। दूसरे नंबर पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, तीसरे नंबर पर दुष्यंत कुमार गौतम, चौथे नंबर पर विनय सहस्रबुद्धे, पांचवें नंबर पर केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और छठे नंबर पर थावरचंद गेहलोत को स्टार प्रचारक बनाया गया है। इस सूची में 7वें नंबर पर कैलाश विजयवर्गीय का नाम है, जबकि 8वें नंबर पर केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, 9वें नंबर पर पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ( uma bharti ) को रखा गया है। दसवें नंबर पर राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया को स्टार प्रचारकों की सूची में रखा गया है। राजनीतिक गलियारों में इसे सिंधिया को तवज्जो नहीं देने से जोड़कर देखा जा रहा है।

कांग्रेस का तंज, क्या हो गई सिंधिया की हालत

कांग्रेस प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा के मुताबिक भाजपा के स्टार प्रचारकों की सूची में सिंधिया का एक बी समर्थक शामिल नहीं, खुद सिंधिया का नाम दसवें नंबर पर। कल डिजिटल रथ से भी गायब रहे। कांग्रेस में चुनाव अभियान समिति के प्रमुख थे, क्या हालत हो गई भाजपा में। भोपाल की सांसद प्रज्ञा ठाकुर भी गायब हैं।

इन दिग्गजों को भी बनाया प्रचारक

इनके अलावा केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल, फग्गन सिंह कुलस्ते, प्रभात झा, नंदकुमार सिंह चौहान, राकेश सिंह, सत्यनारायण जटिया, लाल सिंह आर्य, ओमप्रकाश धुर्वे, सुधीर गुप्ता, कृष्ण मुरारी मोघे, सुहास भगत, हितानंद शर्मा, मध्यप्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्र, पीडब्ल्यूडी मंत्री गोपाल भार्गव, नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह, वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा,कृषि मंत्री कमल पटेल, यशोधरा राजे सिंधिया, जयभान सिंह पवैया, उमाशंकर गुप्ता को स्टार प्रचारकों की सूची में स्थान मिला है।