
नेताओं की जुबान फिसलने के मामले में एक नया वाकया जुड़ गया है। अब एक भाजपा विधायक ने अपनी ही पार्टी की नेता पर अभद्र टिप्पणी कर डाली है। जिसकी चारों ओर निंदा हो रही है। जानिए भाजपा विधायक धर्मेंद्र सिंह लोधी की किस बात पर मचा है बबाल...
अब तक कई राजनीतिक दल अभिनेत्री और भाजपा सांसद हेमा मालिनी के गालों का जिक्र अक्सर करते नजर आते थे। अब ताजा मामला मप्र्र की जबेरा विस सीट से बीजेपी विधायक का सामने आया है। दरअसल विधायक धर्मेंद्र सिंह लोधी एक सड़क निर्माण के भूमि पूजन में हेमा मालिनी के गालों जैसी सड़क का जिक्र कर बैठे। लोधी के इस बयान का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
आपको बता दें कि ऐसा पहली बार नहीं हुआ है जब चिकनी सड़क की तुलना हेमा मालिनी के गालों से की गई हो। हां लेकिन ऐसा जरूर पहली बार हुआ है कि अपनी ही पार्टी की नेता पर किसी ने अभद्र टिप्पणी की है। सबसे पहले लालू प्रसाद यादव ने कभी हेमा मालिनी के गालों जैसी सड़क का हवाला दिया था। वहीं हाल ही में जबेरा विधायक धर्मेंद्र सिंह लोधी तेंदूखेड़ा ब्लॉक के पटेरिया गांव तक जाने वाली सड़क के भूमिपूजन कार्यक्रम में पहुंचे थे। उन्होंने इस दौरान भाषणबाजी में मजाकिया अंदाज में सड़क की तुलना अपनी ही पार्टी की महिला सांसद और बॉलीवुड अभिनेत्री हेमा मालिनी से कर दी। धर्मेंद्र सिंह लोधी ने कहा कि पहले लालू प्रसाद यादव ने कहा था, 'सड़कों में गड्ढ़े हैं, तुम हमें मुख्यमंत्री बनाओ, हम हेमा मालिनी के गाल की तरह सड़कें चिकनी कर देंगे।'
कांग्रेस ने साधा निशाना
भाषणबाजी के दौरान धर्मेंद्र लोधी ने कैटरीना कैफ को भी पुराना बता दिया। उन्होंने कहा कि इलाके में चिकनी सड़कें बनाई जाएंगी। उनके इन बयानों को जबलपुर की पूर्व महापौर और कांग्रेस नेता कल्याणी पांडेय ने बेहद आपत्तिजनक बताया। इस मामले प उन्होंने कहा कि अपनी नेतागिरी चमकाने के लिए हेमा मालिनी के गालों का जिक्र करना असभ्यता है। इसके लिए धर्मेंद्र सिंह लोधी को माफी मांगनी चाहिए।
यहां पढ़ें लालू यादव का किस्सा
राजद नेता लालू प्रसाद यादव जब बिहार के मुख्यमंत्री थे, तब उनका एक बयान चर्चा में आया था, वह आज भी लोगों की जुबान पर रहता है। उन्होंने एक बार कहा था, 'बिहार की सड़कों को हेमा मालिनी के गाल की तरह चिकनी बना देंगे।' इसके बाद विरोधियों ने बिहार की सड़कों की तुलना ओम पुरी के गालों से कर दी थी। इस बयान की भी होती है चर्चा इसके विपरीत बिहार में महागठबंधन की सरकार के दौरान जब हेमा मालिनी पटना आई थीं, तब उन्होंने लालू की जमकर तारीफ की थी। हेमा के फैन लालू का एक और बयान बहुत चर्चित रहा था, उनसे जब एक बार कहा गया कि हेमा मालिनी उनकी फैन हैं, तो हाजिर जवाब लालू ने कहा था, 'मैं उनका एयरकंडीशनर हूं।'
Updated on:
02 Aug 2023 06:25 pm
Published on:
02 Aug 2023 06:24 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
